FIFA WC 2022 Fixture: फीफा वर्ल्ड कप में आज (सोमवार) दूसरे दौर के आखिरी चार मुकाबले खेले जाएंगे. ग्रुप-जी और ग्रुप-एच की टीमें एक्शन में होंगी. राउंड ऑफ-16 की दावेदारी में आगे होने के लिहाज से यह मुकाबले अहम होंगे. चार में से दो मुकाबलों में बड़ी टीमें आपस में टकराएंगी. ब्राजील की भिड़ंत स्विटजरलैंड से होगी. वहीं पुर्तगाल के सामने उरुग्वे की चुनौती होगी.


1. कैमरून बनाम सर्बिया: दोनों ही टीमें अपना ओपनिंग मैच गंवा चुकी है. कैमरून को स्विटजरलैंड के खिलाफ 1-0 से शिकस्त मिली थी, वहीं सर्बिया को ब्राजील ने 2-0 से हराया था. ऐसे में आज का यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम होगा. हारने वाली टीम के लिए राउंड ऑफ-16 का रास्ता बेहद कठिन हो जाएगा. यह मैच दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा.


2. कोरिया रिपब्लिक बनाम घाना: घाना की टीम को पिछले मैच में पूर्तगाल ने 3-2 से हराया था. घाना ने मैच जरूर गंवाया था लेकिन उसका खेल लाजवाब रहा था. वहीं, कोरिया का मैच उरुग्वे से ड्रॉ रहा था. कुल मिलाकर इस मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. यह मैच शाम 6.30 बजे खेला जाएगा.


3. ब्राजील बनाम स्विटजरलैंड: दोनों ही टीमें अपना-अपना पिछला मैच जीत चुकी है. इनकी कोशिश यह मुकाबला जीतकर राउंड ऑफ-16 की दावेदारी मजबूत करने पर होगी. दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है. यह मैच रात 9.30 बजे शुरू होगा.


4. पुर्तगाल बनाम उरुग्वे: यह दोनों टीमें आज देर रात 12.30 बजे आमने-सामने होगी. पुर्तगाल ने पिछले मैच में घाना के खिलाफ संघर्षपूर्ण जीत हासिल की थी. उधर, उरुग्वे के फॉरवर्ड कोरियाई टीम की रक्षा पंक्ति को भेदने में नाकाम रहे थे. क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लुईस सुआरेज जैसे खिलाड़ियों पर नजरें टिकी रहेंगी.


कहां देखें मुकाबले?
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सभी मुकाबले स्पोर्ट्स18 1 और स्पोर्ट्स18 1HD चैनल पर लाइव टेलीकास्ट होंगे. जियो सिनेमा एप पर इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.


यह भी पढ़ें...


FIFA WC 2022: 'आर या पार' के मुकाबले में अर्जेंटीना जीता, मैक्सिको को 2-0 से हराया, मेसी और फर्नांडेज़ ने दागे गोल