FIFA WC 2022: स्पेन और जर्मनी से लेकर क्रोएशिया तक, एक्शन में होंगी ये आठ टीमें, जानें आज का शेड्यूल
FIFA WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप में आज ग्रुप-ई और ग्रुप-एफ की टीमें एक्शन में होंगी. आज चार मुकाबले खेले जाएंगे.
![FIFA WC 2022: स्पेन और जर्मनी से लेकर क्रोएशिया तक, एक्शन में होंगी ये आठ टीमें, जानें आज का शेड्यूल FIFA WC 2022 Todays Fixture Germany Spain Belgium Croatia in Action Timing schedule Live Telecast FIFA WC 2022: स्पेन और जर्मनी से लेकर क्रोएशिया तक, एक्शन में होंगी ये आठ टीमें, जानें आज का शेड्यूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/27/b03abe6f35b6acde1bef4e146ae504741669522614905300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
FIFA WC 2022 Fixture: फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) में आज (27 नवंबर) भी चार मुकाबले खेले जाएंगे. ग्रुप-ई और ग्रुप-एफ की सभी टीमें एक्शन में होंगी. राउंड ऑफ-16 में पहुंचने के नजरिए से ये मुकाबले अहम होंगे. आज के पहले मुकाबले में जापाना की भिड़ंत कोस्टारिका से होगी. इसके बाद बेल्जियम बनाम मोरक्को, क्रोएशिया बनाम कनाडा और जर्मनी बनाम स्पेन की टक्कर देखने को मिलेगी.
1. जापान बनाम कोस्टारिका: जापान ने अपने पिछले मैच में बड़ा उलटफेर किया था. उसने जर्मनी को रोमांचक मुकाबले में 2-1 से पटखनी दी थी. आज उसके सामने कोस्टारिका की चुनौती होगी. कोस्टारिका को पिछले मैच में स्पेन के खिलाफ 0-7 से शिकस्त खानी पड़ी थी. ऐसे में आज के मुकाबले में जापान के पास मनोवैज्ञानिक बढ़त होगी. यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा.
2. बेल्जियम बनाम मोरक्को: बेल्जियम ने अपना पिछला मैच कनाडा के खिलाफ बेहद करीब (1-0) से जीता था. यहां कनाडा की टीम बेल्जियम पर हावी नजर आई थी. उधर, मोरक्को ने पिछला मैच क्रोएशिया के खिलाफ ड्रॉ खेला था. ऐसे में कहा जा सकता है कि यह मुकाबला टक्कर का होगा. हालांकि, बेल्जियम में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है, ऐसे में उसका पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है. यह मैच शाम 6.30 बजे शुरू होगा.
3. क्रोएशिया बनाम कनाडा: पिछली बार की रनर अप को अपने ओपनिंग मैच में मोरक्को से ड्रॉ खेलना पड़ा था. आज उसके सामने कनाडा की टीम होगी, जिसने अपने पिछले मैच में बेल्जियम को कड़ी टक्कर दी थी. यह मुकाबला रात 9.30 बजे खेला जाएगा.
4. स्पेन बनाम जर्मनी: यह आज का सबसे बड़ा मुकाबला होगा. यह मैच जर्मनी के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण होगा. आज अगर वह हार जाती है तो उसके लिए राउंड ऑफ-16 के दरवाजे बंद हो सकते हैं. पिछले मैच में जापान ने उसे 2-1 से हराकर बड़ा उलटफेर किया था. इस मैच में जर्मन टीम वापसी की कोशिश करेगी. उधर, स्पेन के हौसले बुलंद होंगे. स्पेनिश टीम ने अपने ओपनिंग मैच में कोस्टारिको को 7-0 से मात दी थी. यह मुकाबला रात 12.30 बजे शुरू होगा.
कहां देखें मुकाबले?
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सभी मुकाबले स्पोर्ट्स18 1 और स्पोर्ट्स18 1HD चैनल पर लाइव टेलीकास्ट होंगे. जियो सिनेमा ऐप पर इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)