Argentina vs Mexico: शुक्रवार को महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना की दूसरी बरसी होगी. दरअसल, अर्जेंटीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना का 25 नवंबर 2020 को निधन हो गया था. शनिवार को अर्जेंटीना फीफा वर्ल्ड कप में अपना दूसरा मैच खेलने उतरेगी. इस दौरान फैंस डिएगो माराडोना को खास अंदाज में याद करने के लिए तैयार हैं. फुटबॉल फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी की जर्सी पहनकर और नारे लगाकर याद करने के लिए तैयार हैं. वहीं, अर्जेंटीना की बात करें तो फीफा वर्ल्ड कप 2022 में टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही.
डिएगो माराडोना को श्रद्धांजलि देंगे फैंस
दरअसल, फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच में अर्जेंटीना को सऊदी अरब ने हराकर बड़ा उलटफेर किया. इस हार के बाद अर्जेंटीना की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा. अब यह टीम शनिवार को मैक्सिको के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अपना पहला मैच हार चुकी अर्जेंटीना के लिए मैक्सिको के खिलाइ मैच बेहद अहम होने वाला है. इस मैच को जीतकर लियोनन मेसी की टीम टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी. वहीं, अर्जेंटीना और मैक्सिको मैच के दौरान फैंस महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना को श्रद्धांजलि देंगे.
लुसायल ऑयकोनिक स्टेडियम में होगा मैच
अर्जेंटीना और मैक्सिको का मैच लुसायल ऑयकोनिक स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, अर्जेंटीना और मैक्सिको की टीम ग्रुप-सी में है. दरअसल, अर्जेंटीना को मैक्सिको ने आखिरी बार साल 2004 में हराया था. उसके बाद से अब तक दोनों टीमें 10 बार आमने-सामने हो चुकी है, लेकिन मैक्सिको को जीत का इंतजार है. वहीं, फीफा वर्ल्ड की बात करें तो अब तक अर्जेंटीना और मैक्सिको का 3 बार आमना सामना हुआ है. फीफा वर्ल्ड कप तीनों मैचों में अर्जेंटीना ने मैक्सिको को हराया है. इस तरह इस मैच में अर्जेंटीना का पलड़ा भारी है. हालंकि, देखना दिलचस्प होगा कि मैच के दिन कौन सी टीम बेहतर खेल का नजारा पेश करती है.
ये भी पढ़ें-