FIFA WC 2022 Qatar: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में उरुग्वे और कोरिया रिपब्लिक ने ड्रॉ मुकाबला खेला है. कोरिया के मुकाबले उरुग्वे की टीम अधिक मजबूत थी, लेकिन कोरिया के शानदार खेल के आगे उनकी एक ना चली. उरुग्वे की टीम ने पूरे मैच के दौरान गोल हासिल करने की कोशिश की, लेकिन कोरिया का डिफेंस काफी सजग था. कोरिया ने भी गोल करने के कुछ अच्छे मौका बनाए, लेकिन उरुग्वे के अनुभवी डिफेंस ने उन्हें सफल नहीं होने दिया. आइए जानते हैं इस मैच में बनने वाले कुछ रिकॉर्ड्स को.
मैच में बनने वाले रिकॉर्ड्स
इस वर्ल्ड कप में अब तक आठ टीमों के मुकाबले ड्रॉ हो चुके हैं. डेनमार्क, ट्यूनीशिया, मैक्सिको, पोलैंड, मोरक्को, क्रोएशिया, उरुग्वे और कोरिया रिपब्लिक ड्रॉ मुकाबले खेल चुके हैं. यह एक टूर्नामेंट में खेले गए सबसे अधिक ड्रॉ मुकाबले हो गए हैं. 2010 के बाद उरुग्वे ने पहली बार वर्ल्ड कप का पहला मैच गोलरहित ड्रॉ खेला है.
कोरिया रिपब्लिक ने वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार लगातार दो मैचों में क्लीन शीट हासिल किया है. 2018 वर्ल्ड कप में उन्होंने अपने आखिरी मुकाबले में जर्मनी को 2-0 से हराया था. 2006 के बाद यह पहला मौका है जब लगातार दो मैचों में वे अजेय रहे हैं. 2006 में उन्होंने टोगो को 2-1 से हराया था और फ्रांस के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला था.
दोनों टीमों ने मिलकर मैच में कुल 17 शॉट लिए थे, लेकिन केवल एक शॉट ही टार्गेट पर रहा. 1966 से लेकर अब तक की बात करें तो इस मैच से पहले केवल 1986 में ऐसा हुआ था कि टीमों ने 27 शॉट लिए थे, लेकिन केवल एक ही टार्गेट पर रहा था.
उरुग्वे के डिफेंडर डिएगो गोडिन ने 36 साल और 281 दिन की उम्र में यह मुकाबला खेला. इसके साथ ही वह वर्ल्ड कप मैच खेलने वाले उरुग्वे के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 15वीं बार उरुग्वे के लिए वर्ल्ड कप मैच स्टार्ट किया है जो वर्ल्ड कप में उरुग्वे के किसी खिलाड़ी के लिए सर्वाधिक है.
यह भी पढ़ें:
FIFA WC 2022: कोरिया रिपब्लिक ने दमदार खेल दिखाते हुए उरुग्वे को ड्रॉ पर रोका, कोई नहीं कर सका गोल