FIFA World Cup 2022 Neymar: फीफा विश्वकप 2022 का रोमांच जारी है. इसमें ब्राजील ने अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्बिया को हराया था. लेकिन इस मैच के बाद टीम के दिग्गज खिलाड़ी नेमार चोटिल हो गए. इसको लेकर इंग्लैंड के महान फुटबॉलर वायने रूनी ने प्रतिक्रिया दी है. उनका मानना है कि नेमार के चोटिल होने के बावजूद ब्राजील के पास पर्याप्त ताकत है. नेमार टखने में चोट के कारण स्विट्जरलैंड के खिलाफ अपनी टीम का अगला विश्व कप मैच नहीं खेल पाएंगे. नेमार को यह चोट सर्बिया के खिलाफ मैच के दौरान लगी थी जिसे ब्राजील ने 2-0 से जीता था.
नेमार गुरुवार को सर्बिया के खिलाफ ग्रुप जी मैच में कतर में लुसैल स्टेडियम में दूसरे हाफ में निकोला मिलेंकोविच से टकरा गए थे जिससे उन्हें टखने में चोट आयी थी. मैच में 10 मिनट शेष रहते उन्हें बाहर जाना पड़ा था और उनकी जगह सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी मैदान में आया था. इस चोट के कारण नेमार अब 28 नवम्बर को स्टेडियम 974 में स्विट्जरलैंड के खिलाफ होने वाले ब्राजील के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे. रूनी ने कहा, "मुझे यकीन है कि नेमार निराश होंगे, ब्राजील को भी निराशा होगी लेकिन उनके पास अपनी टीम में काफी प्रतिभा है."
रूनी ने स्पोर्ट्स 18 और जियो सिनेमा पर वीसा मैच सेंटर पर कहा, "आप देख सकते हैं कि जब वह बाहर गए तो इसका टीम पर कोई असर नहीं पड़ा. वे अपनी गति और ताकत के साथ खेलते रहे. हां एक झटका है लेकिन ब्राजील के पास इस झटके से उबर कर खेलने के लिए बहुत कुछ है."
पुर्तगाल के फुटबॉल लीजेंड लुइस फिगो ने कहा कि जो कोई भी नेमार की जगह लेगा वह उस स्तर का नहीं होगा जिस स्तर के नेमार हैं. नेमार नेमार हैं. आप उनकी क्वालिटी या टीम में उनकी जगह के महzव को बदल नहीं सकते. नेमार के अलावा ब्राजील के राइट बैक प्लेयर दानिलो भी टखने की चोट के कारण स्विट्जरलैंड के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे.
यह भी पढ़ें : FIFA WC Points Table: कौन-कौन हैं टॉपर और किन पर मंडरा रहा है बाहर होने का खतरा? जानें पॉइंट्स टेबल का पूरा हाल