FIFA WC 2022: क्या फीफा वर्ल्ड कप 2022 के बाद मेसी लेंगे संन्यास? अर्जेंटीना कोच ने दिया जवाब
Lionel Messi: अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी क्या फीफा वर्ल्ड कप 2022 के बाद संन्यास ले लेंगे? इस सवाल पर अर्जेंटीना के कोच ने बड़ा बयान दिया है.
Lionel Messi Retirement: दुनिया के महान फुटबॉलरों में शुमार अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी अभी तक अपने करियर में फीफा विश्व कप का खिताब नहीं जीत पाए हैं. हालांकि इस बार उनकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. ऐसे में पूरी उम्मीद लगाई जा रही है कि मेसी इस बार विश्व कप का खिताब अपने नाम कर फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर देंगे. खुद अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कोलनी ने मेसी के संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है. स्कोलनी ने कहा कि जब तक वह खेल रहे हैं उनके साथ रहना काफी रोमांचक है.
कोच ने मेसी के रिटायरमेंट को लेकर दिया बड़ा बयान
अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कोलनी ने मेसी के रिटायरमेंट को लेकर बयान देते हुए कहा कि ‘उम्मीद है सात बार के बैलन डी ओर विजेता इंटरनेशनल खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खेलना जारी रखेंगे. देखते हैं वह खेलना जारी रखते हैं या नहीं लेकिन फिलहाल हम उनके होने का लुत्फ उठा रहे हैं. यह हमारे लिए सबसे अच्छी चीज है जो फुटबॉल जगत में हो सकती है’.
आपको बता दें मेसी अबतक इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने नॉकआउट मैच में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल दागा है. मेसी ने क्वार्टर फाइनल मैच में नीदरलैंड के खिलाफ गोल किया था. वहीं अब मेसी अपने विश्व कप करियर में 10 गोल करने वाले प्लेयर बन गए हैं.
क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच होगा सेमीफाइनल मैच
फीफा वर्ल्ड 2022 में आज पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना का सामना क्रोएशिया से होगा. क्वार्टर फाइनल में एक ओर क्रोएशिया ने ब्राजील को पेनाल्टी शूटआउट में हराया था. वहीं अर्जेंटीना की टीम ने नीदरलैंड को क्वार्टफाइनल में हराया था. वहीं आपको बता दें भारतीय फैंस फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच को जियो सिनेमा पर लाइव देख सकेंगे. दरअसल, फीफा वर्ल्ड कप का जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: