Watch: अर्जेंटीना की जीत के बाद गुस्से में नजर आएं लियोनल मेसी, नीदरलैंड कोच लुईस बैन गाल पर जमकर निकाली भड़ास
Lionel Messi: नीदरलैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में जीत के बाद स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी नीदरलैंड के कोच लुईस बैन गाल पर गुस्सा निकालते हुए नजर आएं.
Lionel Messi Angry on Netherlands Coach: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने अपनी जगह बना ली है. शुक्रवार देर रात हुए रोमांचक मुकाबले में अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से हरा दिया. इस मुकाबले में दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़ते हुए भी नजर आएं. वहीं मैच के बाद अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी भी गुस्से में नजर आएं. उन्होंने गुस्से में नीदरलैंड के कोच लुईस बैन गाल की ओर हाथ से इशारा किया. अब मेसी के गुस्से का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मैच के बाद गुस्से में नजर आएं मेसी
इस पूरे विवाद की शुरूआत नीदरलैंड के कोच वान गाल के मैच से पहले दिए गए बयान से हुई थी. उन्होंने कहा था कि ‘जब बॉल अर्जेंटीना के कब्जे में नहीं होती है तो मेसी की कोई भूमिका नहीं होती है’. मेसी ने इसका जवाब नीदरलैंड के खिलाफ मैच जीतने के बाद दिया. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मेसी जीत के बाद नीदरलैंड के कोच वान गाल को गुस्से में हाथ से इशारा करते हुए कुछ कहते हुए नजर आते हैं.
वहीं इसके अलावा मैच के बाद मेसी एक इंटरव्यू के दौरान भी काफी भड़के हुए नजर आते हैं. वह अपने इंटरव्यू के दौरान नीदरलैंड डगआउट में कुछ अपशब्द भी कहते हैं. मैच के बाद मेसी ने कहा कि ‘मैं नीदरलैंड के कोच वान गाल के कमेंट से काफी अपमानित महसूस कर रहा था. मैच के दौरान कुछ डच खिलाड़ी बहुत बोलते हैं. हम आगे जाने के योग्य थे और यही हुआ’.
आपको बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप के दूसरे क्वार्टर फाइनल का रिजल्ट पेनाल्टी शूटआउट के जरिए निकला. इस शूट आउट में अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को 4-3 से मात दी. अर्जेंटीना के लिए पेनाल्टी शूटआउट में लियोनल मेसी, लियनार्डो पेरेडेज, गोंजालो मोंटियाल और लौटारो मार्टिनेज ने गोल किया.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023 Live Streaming: 23 दिसंबर को होगा ऑक्शन का आयोजन, जानिए कब और कहां देख सकेंगे लाइव