FIFA Womens World Cup 2023 Live Streaming Details: 20 जुलाई से फीफा विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड के 9वें संस्करण का आगाज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सह-मेजबानी में होगा. इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसका फाइनल मुकाबला 20 अगस्त को सिडनी के ओलंपिक स्टेडियम में खेला जाएगा. महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप के दौरान कुल 64 मुकाबलों का आयोजन 9 स्टेडियम में किया जाएगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के 5 और न्यूजीलैंड के 4 स्टेडियम शामिल हैं.


विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप की गत-विजेता इस समय अमेरिका की टीम है, जिसने साल 2015 और 2019 के दोनों वर्ल्ड कप अपने नाम किए हैं. इस बार अमेरिकी टीम की नजर लगातार तीसरी बार खिताब जीतने पर होगी. पहला मैच न्यूजीलैंड और नॉर्वे के बीच में ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा. नॉर्वे ने साल 1992 में खेले गए वर्ल्ड कप में खिताब को अपने नाम किया था. अब तक इस खिताब को 4 बार अमेरिका की टीम ने अपने किया है, जबकि 2 बार जर्मनी वहीं 1-1 बार नॉर्वे और कनाडा ने ट्रॉफी जीती है.


कब से कब तक खेला जाएगा विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप 2023


विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप का आगाज 20 जुलाई से होगा जिसमें पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और नॉर्वे के बीच में ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 पर होगी. महिला फुटबॉल विश्व कप का फाइनल मुकाबला 20 अगस्त को सिडनी में खेला जाएगा.


भारत में कब, कहां और कैसे देख सकते विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग


भारत में विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड पर उपलब्ध होगी. जिसमें मोबाइल पर इसकी एप में वहीं एंड्रायड टीवी पर इसकी एप को इंस्टाल करके देखा जा सकता है. इसके अलावा फैनकोड की वेबसाइट पर भी मैचों का प्रसारण देखा जा सकता है.


 


यह भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान तीन बार भिड़ेंगे, जानें कब-कब हो सकती है टक्कर