FIFA WC 2022: फैंस के सिर चढ़कर बोली फीफा की दीवानगी, 17 लोगों ने मिलकर खरीद लिया 23 लाख रुपये का घर
FIFA WC: फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 20 नवंबर से हो गई. फीफा वर्ल्ड कप की दीवानगी ऐसी है कि 17 लोगों ने मिलकर 23 लाख रुपये का घर खरीद लिया है.
FIFA WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है. वर्ल्ड कप का पहला मैच कतर और इक्वाडोर के बीच खेला गया. इस मैच में इक्वाडोर ने जीत हासिल की. फैंस चार सालों से फीफा का इंतज़ार कर रहे थे. फुटबॉल की दीवानगी पूरी दुनिया में छाई है. भारत में भी फुटबॉल के कई चहाने वाले हैं. ऐसे में भारत के केरल से एक ऐसी दीवानगी सामने आई है, जिसे सभी ने हैरान कर दिया. यहां कुल 17 लोगों ने मिलकर 23 लाख रुपए का घर खरीद लिया है. सभी लोग इस घर में साथ में फीफा वर्ल्ड कप देखेंगे.
क्यों खरीदा घर
17 लोगों ने यह घर खासकर फीफा वर्ल्ड कप के लिए खरीदा है. इसमें एक ने बताया कि उन्होंने इस घर को क्यों खरीदा है. खरीदारों में से एक ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “हमने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए कुछ अलग करने का प्लान किया था. हम 17 लोगों ने मिलकर 23 लाख रुपए का एक घर खरीदा, जो पहले से ही सेल पर था और इसे फीफा टीम के झंडो से सजा दिया. हमने यहां एक साथ इकट्ठा होने और बड़ी स्क्रीन वाले टीवी पर मैच देखने की भी योजना बनाई है.”
कितने दिन चलेगा टूर्नामेंट
फीफा वर्ल्ड कप कुल 29 दिन तक खेला जाएगा. इन 29 दिनों में कुल 64 मैच खेले जाएंगे. 20 नवंबर से शुरु होने वाले इस वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा. फीफा वर्ल्ड कप पहली बार अरब देश में होस्ट किया जाएगा. कतर ने इस वर्ल्ड कप के लिए कई अलग-अलग नियम रखे हैं.
कुल 32 टीमें होंगी शामिल
इस वर्ल्ड कप में कुल 32 देशों की टीमें शामिल होंगी. इसमें कुल 8 ग्रुप शामिल होंगे. सभी ग्रुप में 4-4 टीमें शामिल होंगी. आइए जानते हैं किस ग्रुप में कौन सी टीम.
- ग्रुप-ए- सेनेगल, नीदरलैंड्स कतर, इक्वाडोर
- ग्रुप-बी- इंग्लैंड, ईरान, यूएसए, वेल्स
- ग्रुप-सी- मैक्सिको, पोलैंड, अर्जेंटीना, सऊदी अरब
- ग्रुप-डी- फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, ट्यूनिसिया
- ग्रुप-ई- स्पेन, कोस्टारिका, जर्मनी, जापान
- ग्रुप-एफ- बेल्जियम, कनाडा, मोरक्को, क्रोएशिया
- ग्रुप-जी- ब्राजील, सर्बिया, स्विटजरलैंड, कैमरून
- ग्रुप-एच- पुर्तगाल, घाना, उरुग्वे, कोरिया रिपब्लिक
ये भी पढ़ें...