FIFA World Cup 2022: इंग्लैंड के खिलाफ ईरान के लिए खतरा पैदा करेंगी ये तीन चीजें, देना होगा खास ध्यान
England vs Iran: ईरान के लिए यह मैच काफी कठिन होने वाला है क्योंकि इंग्लैंड की टीम में स्टार खिलाड़ियों की कमी नहीं है.
England vs Iran: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में आज इंग्लैंड की टीम का सामना ईरान से होने वाला है. इंग्लैंड की टीम जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी तो वहीं ईरान की टीम मुश्किल हालातों से गुजर रहे अपने देश को खुशी देने की कोशिश करेगी. ईरान के लिए यह मैच काफी कठिन होने वाला है क्योंकि इंग्लैंड की टीम में स्टार खिलाड़ियों की कमी नहीं है और साथ ही उनके साथ कुछ ऐसे फैक्ट्स जुड़े हैं जो ईरान को परेशान करने वाले हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही बातें जिनसे ईरान को सावधान रहने की जरूरत है.
यूरोपियन देशों के खिलाफ ईरान का प्रदर्शन
इंग्लैंड और ईरान के बीच आज तक कोई मैच नहीं खेला गया है और दोनों टीमें पहली बार आपस में भिड़ने के लिए तैयार हैं. फीफा वर्ल्ड में ईरान का यूरोपियन टीमों के खिलाफ प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है. अब तक ईरान को छह मैचों में हार मिली है तो वहीं दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. यूरोपियन टीमों के खिलाफ यह प्रदर्शन ईरान की चिंता बढ़ाने का काम करने वाली है.
इंग्लैंड की गोल स्कोरिंग क्षमता
फीफा वर्ल्ड कप के लिए यूरोपियन क्वालीफायर्स में इंग्लैंड का गोल डिफरेंस सबसे अच्छा रहा था. इंग्लैंड ने क्वालीफायर में कुल 39 गोल दागे थे और केवल तीन ही गोल खाए थे. प्लस 36 का गोल डिफरेंस रखने वाली इंग्लैंड की टीम ईरान के लिए मुश्किलें पैदा करने वाली है. ये आंकड़े साबित करते हैं कि इंग्लैंड के पास गोल दागने वाले कई खिलाड़ी मौजूद हैं तो वहीं उनका डिफेंस इतना अच्छा है कि इसे भेदना किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं होगा.
सेटपीस पर इंग्लैंड का खतरनाक रुख
इंग्लैंड की टीम फीफा वर्ल्ड कप में खास रणनीति से खेलती आई है और सेटपीस पर टीम काफी खतरनाक साबित हुई है. वर्ल्ड में इंग्लैंड के पिछले 18 में से 12 गोल सेटपीस पर ही आए हैं. 2018 में इंग्लैंड ने 12 में से नौ गोल इसी तरीके से लगाए थे. इसका मतलब है कि इंग्लिश टीम ने 75 प्रतिशत गोल सेटपीस पर लगाए थे. कॉर्नर या फ्री-किक पर ईरान के लिए इंग्लिश टीम मुश्किलें पैदा कर सकती है.
यह भी पढ़ें:
FIFA WC 2022: फैंस के सिर चढ़कर बोली फीफा की दीवानगी, 17 लोगों ने मिलकर खरीद लिया 23 लाख रुपये का घर