FIFA WC 2022: आज से अपना वर्ल्ड कप अभियान शुरू करेगी अर्जेंटीना, सऊदी अरब से होगा मुकाबला; 36 मैचों से नहीं हारी है मेसी की टीम
ARG vs KSA: फीफा वर्ल्ड कप में आज के पहले मुकाबले में अर्जेंटीना और सऊदी अरब आमने-सामने होंगे. यह मैच लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोपहर 3.30 बजे यह मुकाबला शुरू होगा.
![FIFA WC 2022: आज से अपना वर्ल्ड कप अभियान शुरू करेगी अर्जेंटीना, सऊदी अरब से होगा मुकाबला; 36 मैचों से नहीं हारी है मेसी की टीम FIFA World Cup 2022 ARG vs KSA head to head Argentina vs Saudi Arabia Timing schedule Live telecast and streaming FIFA WC 2022: आज से अपना वर्ल्ड कप अभियान शुरू करेगी अर्जेंटीना, सऊदी अरब से होगा मुकाबला; 36 मैचों से नहीं हारी है मेसी की टीम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/22/54d9ca61262d36366e581ec1c7ab434d1669096781750300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Argentina vs Saudi Arabia: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) में अर्जेंटीना (Argentina) आज से अपना अभियान शुरू करेगी. आज उसका सामना सऊदी अरब से होगा. अर्जेंटीना पिछले 36 मैचों से अपराजित है और पिछले पांच मैचों से वह लगातार एकतरफा मुकाबले जीत रही है. इन पांच मैचों में अर्जेंटीना के फॉरवर्ड्स ने 16 गोल दागे हैं और टीम की रक्षापंक्ति ने एक भी गोल नहीं खाया है.
फीफा रैंकिंग में अर्जेंटीना नंबर-3 पर काबिज है. वहीं, सऊदी अरब की रैंकिंग 51वीं है. ऐसे में कहा जा सकता है कि यह मुकाबला भी अर्जेंटीना के पक्ष में एकतरफा जा सकता है. दोनों टीमों के बीच अब तक हुए चार मुकाबलों में दो मैच अर्जेंटीना ने जीते हैं और दो मैच ड्रॉ रहे हैं.
अर्जेंटीना को इस बार वर्ल्ड कप जीत के दावेदारों में शामिल किया जा रहा है. लियोनल मेसी का भी यह संभवतः आखिरी वर्ल्ड कप है. दुनियाभर के मेसी फैंस इस बार अर्जेंटीना की जीत की दुआएं कर रहे हैं. वर्तमान में यह टीम शानदार लय में भी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अर्जेंटीना 1978 और 1986 का इतिहास एक बार फिर दोहरा सकती है.
उधर, सऊदी अरब की कोशिश होगी कि वह कम से कम 1994 का अपना प्रदर्शन दोहरा सके. वर्ल्ड कप 1994 में यह टीम राउंड ऑफ-16 में पहुंची थी. हालांकि वर्तमान में सऊदी अरब का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. यह टीम अपने पिछले 10 में से केवल 2 मैच जीत पाई है.
किन पर रहेगी नजरें?
जब भी लियोनल मेसी मैदान पर होते हैं तो नजरें पूरे वक्त उन्हीं पर टिकी होती हैं. निश्चित तौर पर इस मुकाबले में भी वह ही सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र होंगे. मेसी अर्जेंटीना के लिए प्लेमेकर की भूमिका में होंगे. उनके साथ एंजल डी मारिया, लिएंड्रो पेरेडेज़ और निकोलस आटोमेंडी जैसे स्टार खिलाड़ियों पर भी नजरें बनी रहेंगी. उधर, सऊदी अरब की टीम काफी हद तक अपने सेंटर बैक प्लेयर अब्दुल्ला अल अमरी और लेफ्ट बैक यासिर अल शाहरानी पर निर्भर रहेगी. फॉरवर्ड प्लेयर में फिरास अल-बुराइकन से कुछ उम्मीद की जा सकती है.
यह भी पढ़ें...
FIFA WC 2022: वर्ल्ड कप में बायर्न म्यूनिख के सबसे ज्यादा खिलाड़ी, टॉप-5 में ये क्लब हैं शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)