FIFA WC 2022, BEL vs CAN: कड़े मुकाबले में बेल्जियम ने मारी बाजी, कनाडा को 1-0 से हराया
FIFA WC 2022: बेल्जियम की टीम ग्रुप-एफ में है. इस ग्रुप में कनाडा, मोरक्को और क्रोएशिया की टीमें मौजूद हैं.
Belgium vs Canada: वर्ल्ड नंबर-2 बेल्जियम (Belgium) ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) की शुरुआत जीत के साथ की है. अपने पहले मुकाबले में बेल्जियम ने कनाडा (Canada) को 1-0 से शिकस्त दी. मैच का एकमात्र गोल हाफ टाइम के ठीक पहले आया. मिची बतशुआई ने यह गोल दागा.
फीफा रैंकिंग में 33वें नंबर पर मौजूद कनाडा ने बेल्जियम को अच्छी टक्कर दी. पूरे समय मुकाबला बराबरी का नजर आया. बेल्जियम के खिलाड़ियों ने 46% समय तक बॉल अपने कब्जे में रखी, वहीं कनाडा ने 43% समय तक बॉल पजेशन रखा. गोल करने के प्रयासों में कनाडा आगे रही. कनाडा ने कुल 21 प्रहार किए, इनमें 4 टारगेट पर रहे, हालांकि एक भी प्रयास गोल में तब्दील नहीं हो सका. उधर, बेल्जियम ने विपक्षी गोलपोस्ट पर 9 हमले किए, इनमें 3 टारगेट पर रहे.
बेल्जियम के मिची बतशुआई का 44वां मिनट में दागा गया गोल ही इस मैच का निर्णायक गोल रहा. वैसे मैच के 11वें मिनट में ही कनाडा के पास लीड लेने का सुनहरा मौका था. उसे पेनल्टी किक मिली थी लेकिन बेल्जियम के गोलकीपर थिबॉट कोर्टोइस ने शानदार बचाव कर कनाडा को लीड लेने से रोक दिया.
Michy Batshuayi's goal is enough to give Belgium the win 🇧🇪@adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 23, 2022
36 साल बाद वर्ल्ड कप खेल रही है कनाडा
कनाडा की टीम 36 साल बाद वर्ल्ड कप खेल रही है. इससे पहले वह मैक्सिको में हुए वर्ल्ड कप 1986 में नजर आई थी. यह उसका एकमात्र फुटबॉल वर्ल्ड कप रहा है. उस वर्ल्ड कप में कनाडा को सभी तीनों मैच में हार मिली थी. कनाडा की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई थी. हालांकि इस बार अपने पहले ही मुकाबले में वह कई मौकों पर बेल्जियम पर बहुत हावी नजर आई.
यह भी पढ़ें...
FIFA World Cup 2022: डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस की धमाकेदार शुरुआत, ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से रौंदा