एक्सप्लोरर
Advertisement
FIFA WC 2022: पॉल पोग्बा से सादियो माने तक, इस फीफा वर्ल्ड कप में नजर नहीं आएंगे ये 10 स्टार प्लेयर्स
FIFA WC 2022: कतर में 20 नवंबर से शुरू हो रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में कई दिग्गज फुटबॉलर चोटिल होने के चलते नदारद रहेंगे.
FIFA World Cup 2022 Injury: फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना हर फुटबॉलर का एक सपना होता है. फुटबॉल जगत में जिस स्तर का कॉम्प्टिशन होता है, ऐसे में पहले तो बड़ी से बड़ी टीमों को ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने में पसीना छूट जाता है. फिर अगर टीम क्वालिफाई कर भी गई है तो उसकी 26 सदस्यीय स्क्वाड का हिस्सा बनने के लिए भी एक खिलाड़ी को बाकी खिलाड़ियों से बेहतर होने की जरूरत होती है. अगर ये स्टेज भी क्रॉस हो गई लेकिन चोट के कारण अगर एक खिलाड़ी वर्ल्ड कप फ्लाइट चूकता है तो उसके लिए इससे बड़ा दुख और कुछ नहीं हो सकता.
यहां जानें, इस बार कौन-कौन दिग्गज खिलाड़ी चोट के कारण वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे...
- पॉल पोग्बा: फ्रांस के मिडफील्डर पॉल पोग्बा को इस सीजन की शुरुआत में ही अपना घुटना चोटिल करवा बैठे थे. सितंबर में उनकी सर्जरी भी हुई थी. पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण वह इस वर्ल्ड कप में फ्रांस की स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं.
- एनगोलो कांटे: फ्रांस के एक और मिडफील्डर एनगोलो कांटे हैमस्ट्रींग इंजरी के चलते वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन पाए. वह अगले तीन महीने तक किसी भी तरह के मैच में भी नजर नहीं आएंगे.
- टिमो वर्नर: जर्मनी के स्ट्राइकर टिमो वर्नर को नवंबर के शुरुआत में ही एंकल इंजरी हुई थी. शख्तर दोनेत्स्क के खिलाफ चैंपियंस लीग के मैच में उन्हें यह चोट लगी. वह जर्मनी की स्क्वाड से बाहर हैं.
- रीस जेम्स: इंग्लैंड के 22 वर्षीय राइट बैक प्लेयर रीस जेम्स भी इस वर्ल्ड कप में नजर नहीं आएंगे. उन्हें चेल्सी की ओर से खेलते हुए अक्टूबर में एसी मिलान के खिलाफ चैंपियंस लीग मैच में घुटने में चोट लगी थी.
- डिएगो जोटा: पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर डियोगो जोटा भी वर्ल्ड कप फ्लाइट चूक गए हैं. लिवरपूल के इस फॉरवर्ड प्लेयर को मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ मुकाबले के दौरान काफ इंजरी हुई थी.
- आर्थर मेलो: ब्राजील के मिडफील्डर आर्थर मेलो अक्टूबर में चोटिल हुए थे. लिवरपूल के इस खिलाड़ी को चैंपियंस लीग में रेंजर्स के खिलाफ मैच के दौरान मसल इंजरी हुई थी.
- मार्को रियूस: जर्मनी के दिग्गज खिलाड़ी मार्को रियूस पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण वर्ल्ड कप चूक गए. उन्हें एड़ी में चोट आई थी. 2014 में भी मार्को चोट के कारण जर्मनी की स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन पाए थे.
- बेन चिलविल: इंग्लैंड के लेफ्ट बैक बेन चिलविल को भी निराशा हाथ लगी है. डायनेमो जाग्रेब के खिलाफ चैंपियंस लीग मैच के दौरान चेल्सी के इस स्टार प्लेयर को चोट लगी थी.
- सादियो माने: सेनेगल के स्टार फॉरवर्ड सादियो माने भी वर्ल्ड कप में नजर नहीं आएंगे. वह चोट के बावजूद वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल किए गए थे लेकिन पूरी तरह रिकवर नहीं होने के कारण अब उन्हें बाहर किया गया है.
- निकोलस गोंजालेज़: अर्जेंटीना के निकोलस गोंजालेज़ 17 नवंबर को ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए. उनकी जगह नेशनल टीम स्टाफ ने एंजल कोरिया को स्क्वाड में शामिल किया है.
यह भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
एबीपी लाइव डेस्क
Opinion