Brazil vs Serbia: पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ब्राजील (Brazil) फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) में आज अपना पहला मुकाबला खेलेगी. देर रात वह सर्बिया से भिड़ेगी. दोनों टीमें इससे पहले वर्ल्ड कप में दो बार आमने-सामने हुई हैं और दोनों बार ब्राजील ने बाजी मारी है. हालांकि वर्तमान में सर्ब प्लेयर्स भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं.


फीफा रैंकिंग में ब्राजील फिलहाल नंबर-1 है, वहीं सर्बिया की रैंक 25वीं है. ब्राजील की टीम जहां अपने पिछले पांचों मैच जीत है, वहीं सर्बिया की टीम ने भी पिछले 5 में से चार मैच जीते हैं. यानी दोनों टीमें जबरदस्त लय में है. हालांकि ब्राजील की टीम में दिग्गज खिलाड़ियों की भरमार है. ऐसे में आज के मुकाबले में इस लैटिन अमेरिकी देश का पलड़ा साफ तौर पर भारी नजर आ रहा है.


कुछ दिलचस्प फैक्ट्स
ब्राजील की टीम सर्बिया (सर्बिया+युगोस्लोविया) के खिलाफ पिछले 17 मैचों से नहीं हारी है. आखिरी बार उसे 3 जून 1934 में सर्बिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ब्राजील के पक्ष में एक और बड़ी बात यह भी है कि यह टीम वर्ल्ड कप के अपने पिछले 15 मैचों से अपराजित रही है. इनमें से उसने 12 जीते हैं और 3 ड्रॉ रहे हैं. आखिरी बार वह 1998 के वर्ल्ड कप में नार्वे के खिलाफ ग्रुप मैच हारी थी.  उधर, सर्बिया (सर्बिया+मोंटेग्रो) की टीम ने पिछले 5 में से 4 वर्ल्ड कप में क्वालिफाई किया है लेकिन इस टीम ने लेकिन उसने अपने पिछले 9 में से 7 मैच गंवाए हैं.


किन पर रहेगी नजरें?
ब्राजील के पास ऑलस्टार टीम है, यानी हर खिलाड़ी दमदार है. गोलकीपर एलिसन से लेकर डिफेंस में डेनिलो और सिल्वा, मिडफील्ड में कासेमिरो और फ्रेड व फॉरवर्ड लाइन में नेमार और राफिन्हा पर खास नजरें रहने वाली हैं. सर्बिया की टीम में एस मित्रोविच, कोस्टिच और व्लाहोविच को देखना दिलचस्प रहेगा.


कब और कहां देखें मुकाबला
यह मुकाबला लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा. रात 12.30 बजे किक ऑफ होगा. यह मुकाबला स्पोर्ट्स18 1 और स्पोर्ट्स18 1HD चैनल पर लाइव टेलीकास्ट होगा. जियो सिनेमा एप पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.


यह भी पढ़ें...


FIFA World Cup 2022: डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस की धमाकेदार शुरुआत, ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से रौंदा