FIFA WC 2022, Brazil vs Serbia: रिकार्लिसन के डबल्स ने ब्राजील को दिलाई जीत, सर्बिया को 2-0 से हराया
FIFA WC 2022: गुरुवार देर रात को हुए ग्रुप-जी के एक मुकाबले में ब्राजील ने सर्बिया को 2-0 से शिकस्त दी.
![FIFA WC 2022, Brazil vs Serbia: रिकार्लिसन के डबल्स ने ब्राजील को दिलाई जीत, सर्बिया को 2-0 से हराया FIFA World Cup 2022 Brazil beat Serbia in Richarlison BRA vs SER FIFA WC 2022, Brazil vs Serbia: रिकार्लिसन के डबल्स ने ब्राजील को दिलाई जीत, सर्बिया को 2-0 से हराया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/25/b6568e3e75323b5827c67ee4aec72a141669347157557300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BRA vs SER: पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ब्राजील (Brazil) ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) में भी जीत के साथ शुरुआत की है. अपने पहले मुकाबले में ब्राजील ने सर्बिया (Serbia) को 2-0 से शिकस्त दी. यहां पहले हाफ में तो कोई गोल नहीं हो सका लेकिन दूसरे हाफ में ब्राजीली फॉरवर्ड रिकार्लिसन ने दमदार दो गोल कर अपनी टीम को जीत दिला दी.
सर्बिया की डिफेंस लाइन ने पहले हाफ में अच्छा खेल दिखाया. ब्राजील के स्टार फॉरवर्ड के लगातार हो रहे अटैक को सर्बिया के डिफेंडर नाकाम करते रहे. यहां गोलकीपर मिलिंकोविच ने कुछ शानदार बचाव किए. हालांकि दूसरे हाफ में रिकार्लिसन ने 62वें और 73वें मिनट में गोलकर ब्राजील की जीत तय कर दी.
मुकाबले में ब्राजील ने 53% समय तक बॉल अपने पास रखी. सर्बिया के पास 34% बॉल पजेशन रहा. ब्राजील ने 24 बार सर्बिया के गोल पोस्ट पर हमले किए, इसमें 10 टारगेट पर रहे. उधर, सर्बिया के फॉरवर्ड महज 4 अटेम्प्ट कर पाए. ब्राजील के खिलाड़ियों के बीच जहां 526 पास कम्पलीट हुए, वहीं सर्बिया के खिलाड़ियों ने 341 पास पूरे किए. कॉर्नर और फ्री किक हासिल करने में भी ब्राजील की टीम आगे रही. ब्राजील को 6 कॉर्नर औऱ 12 फ्री किक मिली. उधर, सर्बिया को 4 कॉर्नर और 8 फ्री किक मिली.
🇧🇷 A Richarlison brace sees Brazil pick up three points against Serbia@adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 24, 2022
ग्रुप-जी में है ब्राजील
ब्राजील और सर्बिया की टीम ग्रुप-जी में है. यहां इनके साथ स्विटजरलैंड और कैमरून की टीमें भी हैं. यहां ब्राजील पहले पायदान पर और स्विटजरलैंड दूसरे स्थान पर है. स्विटजरलैंड ने गुरुवार रात को कैमरून के खिलाफ 1-0 से जीत दर्ज की है.
🇧🇷 Brazil takes the lead early on in Group G#FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 24, 2022
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)