Georgina Rodríguez on Fernando Santos: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप में 10 दिसंबर को मोरक्को और पुर्तगाल के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मैच में मोरक्को ने सितारों से सजी पुर्तगाल की टीम को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. पुर्तगाल के कोच फर्नांडो सैनटोस (Fernando Santos) ने इस अहम मुकाबले कुछ ऐसे फैसले लिए जो हार के जिम्मेदार थे. उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्ड को पहले हाफ में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया. लेकिन जब वह दूसरे हाफ में आए तब तक देर हो चुकी थी. कोच की इस रणनीति पर रोनाल्डो की वाइफ जॉर्जिना रोड्रिगेज ने उनकी लताड़ लगाई है. क्वार्टर फाइनल में मिली हार के बाद फीफा वर्ल्ड कप 2022 में पुर्तगाल का सफर थम गया. 


रोनाल्डो का आखिरी वर्ल्ड कप


यह रोनाल्डो क्रिस्टियानो का आखिरी वर्ल्ड कप था. उनका खिताब जीतने का सपना भी अधूरा रह गया.  पुर्तगाल के विश्व कप से बाहर होने के बाद हर कोई गुस्से में है. रोनाल्डो की वाइफ जॉर्जिना रोड्रगेज ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में टीम के कोच फर्नांडो सैनटोस पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा, आपके कोच और दोस्त ने आज गलत निर्णय लिया. वह दोस्त जिसे आपने खूब प्यार और सम्मान दिया. आपके मैदान पर आने के बाद किस तरह स्थिति बदली थी लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. उनके मुताबिक, दुनिया के सबसे शानदार प्लेयर और खतरनाक हथियार को हल्के में नहीं लिया जाता है. हम हारे नहीं बल्कि सीखे हैं. 


अहम मुकाबलों में स्टार्टिंग 11 में नहीं मिला मौका


पुर्तगाल ने प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल जैसे अहम मुकाबलों की स्टार्टिंग 11 में रोनाल्डो को मौका नहीं दिया. जिसको लेकर टीम के कोच फर्नांडो सैनटोस की जमकर आलोचना हूई. हालांकि इस मामले पर कोच का कहना है कि यह एक टीम फैसला था जो मैच और प्लानिंग के तहत किया गया. इस फैसले का उन्हें कोई पछतावा नहीं है. आखिरी विश्व कप खेल रहे रोनाल्डो मोरक्को से मिली हार के बाद मैदान पर रोते हुए नजर आए थे. 


यह भी पढ़ें:


FIFA World Cup 2022 से बाहर हुई पुर्तगाल, लोगों ने याद किया जर्सी नंबर 7 और 2019 का साल, जानिए वजह


FIFA WC 2022: रोनाल्डो को शुरुआत में बेंच पर रखने को लेकर पुर्तगाल के कोच की प्रतिक्रिया, कहा- 'मुझे नहीं है इसका अफसोस'