FIFA World Cup: 2002 से चल रहा है अजीब सा ट्रेंड, ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो जाती है डिफेंडिंग चैंपियन
FIFA WC 2022: पिछले 5 फीफा वर्ल्ड कप में 4 बार डिफेंडिंग चैंपियन टीम को ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा है. इस बार यह ट्रेंड फ्रांस के पीछे है.
Defendiding Champions Curse in FIFA WC: फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) में साल 2002 से ही एक अजीब सा ट्रेंड चलता आ रहा है. यहां हर बार डिफेंडिंग चैंपियन (Defendiding Champion) को ग्रुप स्टेज में ही बाहर का रास्ता देखना पड़ रहा है. साल 2002 से 2018 के बीच हुए 5 फीफा वर्ल्ड कप में 4 बार ऐसा ही हुआ है. कतर में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में फ्रांस बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतर रहा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फ्रांस इस ट्रेंड से कैसे बच पाता है?
वर्ल्ड कप 2002: 1998 में फ्रांस ने पहली बार फीफा वर्ल्ड कप जीता था. 2002 में भी वह जीत की बड़ी दावेदार मानी जा रही थी लेकिन ग्रप स्टेज में वह एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी. उरुग्वे के खिलाफ उसका मुकाबला ड्रॉ रहा और सेनेगल व डेनमार्क के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा.
वर्ल्ड कप 2010: इटली की टीम 2006 में वर्ल्ड चैंपियन बनी थी. 2010 में जब वह डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरी तो उसे ग्रुप स्टेज में ही बाहर होना पड़ा. पराग्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ उसने ड्रॉ मैच खेले और स्लोवाकिया के खिलाफ उसे 2-3 से हार झेलनी पड़ी.
वर्ल्ड कप 2014: स्पेन की टीम फीफा वर्ल्ड कप 2014 में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरी लेकिन पहले ही मुकबले में उसे नीदरलैंड्स ने 5-1 की करारी शिकस्त दे डाली. स्पेन की टीम अगला मैच भी हार गई. चिली ने उसे 2-0 से मात दी. यह दो मैच बुरी तरह हारकर ही वह वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी. आखिरी मैच में इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से शिकस्त दी थी.
वर्ल्ड कप 2018: इस बार जर्मनी डिफेंडिंग चैंपियन थी. 2014 की इस वर्ल्ड कप विजेता टीम को अपने पहले मैच में मैक्सिको से हार का सामना करना पड़ा. दूसरे मैच में जर्मनी ने स्वीडन को हराकर वापसी की लेकिन तीसरे मैच में इंजरी टाइम में दक्षिण कोरिया ने बैक टू बैक दो गोल कर जर्मनी को वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया.
क्या इस बार फ्रांस बनेगा शिकार?
फ्रांस ने पिछली बार वर्ल्ड कप जीता है. ऐसे में डिफेंडिंग चैंपियन होने का श्राप इस बार उसके पीछे है. जिस तरह से फ्रांस की टीम इंजरी से जूझ रही है, उसे देखकर लगता है कि इस बार भी डिफेंडिंग चैंपियन के ग्रुप स्टेज से बाहर होने का सिलसिला जारी रह सकता है. दरअसल, फ्रांस के चार बड़े खिलाड़ी पॉल पोग्बा, एनगोलो कांटे, कुंकु और किम्पैंबे चोट के कारण स्कवाड से बाहर हैं.
यह भी पढ़ें...