FIFA WC 2022: पहले खिताब की तलाश में है वर्ल्ड नंबर-10 डेनमार्क, जानें शेड्यूल और स्क्वाड
Denmark Squad for FIFA WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में डेनमार्क ग्रुप-D में शामिल है. उसके साथ इस ग्रुप में ट्यूनिशिया, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया की टीमें हैं.
Denmark Football Team: पिछले ढाई दशक से फुटबॉल की दिग्गज टीमों में शुमार किए जाने वाली डेनमार्क (Denmark) आज तक कभी फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) के सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई है. लेकिन इस बार टीम में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी से यह टीम वर्ल्ड कप ट्रॉफी के ख्वाब देख रही है.
डेनमार्क वर्तमान फीफा रैंकिंग में 10वें पायदान पर है. इस टीम में क्रिस्टियन इरिक्सन, युसूफ पॉलसन, केस्पर श्माइकल और होजबर्ग समेत कई स्टार खिलाड़ी हैं. ऐसे में इस बार इस टीम से काफी उम्मीदें हैं.
92 साल के फुटबॉल वर्ल्ड कप के इतिहास में डेनमार्क पहली बार 1986 में उतरी थी. अब तक इस टीम ने 5 वर्ल्ड कप खेले हैं. फ्रांस में हुए वर्ल्ड कप 1998 में डेनमार्क क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी. इस टीम का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. पिछले वर्ल्ड कप में यह टीम राउंड ऑफ-16 में ही बाहर हो गई थी.
22 नवंबर को है पहला मुकाबला
कतर में शुरू होने वाले फीफा वर्ल्ड कप में डेनमार्क की टीम ग्रुप-डी में रखी गई है. यहां उसके साथ ट्यूनिशिया, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भी हैं. डेनमार्क की टीम 22 नवंबर को ट्यूनिशिया के खिलाफ मैच के साथ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद यह टीम 26 नवंबर को फ्रांस और 30 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. बता दें कि ग्रुप की टॉप-2 टीमें अगले राउंड के लिए क्वालिफाई कर सकेंगी.
ऐसी है डेनमार्क की स्क्वाड
- गोलकीपर्स: केस्पर श्माइकल, ओलिवर क्रिस्टनसन, फ्रेडरिक रोनोउ.
- डिफेंडर्स: सिमोन केजर, जोकिम एंडरसन, जोकिम माहले, एंड्रिआज क्रिस्टनसन, रासमस क्रिस्टनसन, जेंस स्ट्रीगर, विक्टर नेल्सन, डेनियल वास, अलेक्जेंडर बाह.
- मिडफील्डर्स: थॉमस डिलेनी, माथियास जेन्सन, क्रिस्टन इरिक्सन, पीएर-एमिले होजबर्ग, क्रिस्टन नॉरगार्ड, रॉबर्ट स्कोव.
- फॉरवर्ड्स: एंड्रिआस स्कोव ओल्सन, जेस्पर लिंडस्ट्रोम, एंड्रिआस कोर्नेलियस, मार्टिन ब्रेथवेट, केस्पर डोलबर्ग, मिकेल डेम्सगार्ड, जोनास विंड, युसूफ पॉलसन.
यह भी पढ़ें...
FIFA WC 2022 Germany Schedule: 23 नवंबर से अपना अभियान शुरू करेगी जर्मनी, जानें शेड्यूल और स्क्वाड