England vs United States: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) में शुक्रवार देर रात को इंग्लैंड और यूएस (ENG vs US) के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ. अल बेत स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. इंग्लैंड के मैनेजर गारेथ साउथगेट ने पिछले 54 मैचों में पहली बार अपनी शुरुआती लाइन-अप में कोई बदलाव नहीं किया. साउथगेट ने वही टीम उतारी, जिसने पिछले मैच में ईरान को 6-2 से शिकस्त दी थी. हालांकि यूएस के खिलाफ यह इंग्लिश टीम बेरंग नजर आई.
इंग्लैंड ने 51% समय तक बॉल अपने कब्जे में रखी. इंग्लिश फॉरवर्ड्स ने यूएस गोल पोस्ट पर 8 हमले भी बोले, जिनमें 3 टारगेट पर रहे. लेकिन एक बार भी यह अटेम्प्ट गोल में तब्दील नहीं हो सके. इसके उलट यूएस की टीम ने 40% समय तक बॉल अपने पास रखी और 10 गोल अटेम्प्ट किए, इनमें 2 टारगेट पर रहे. लेकिन यूएस को भी यहां कोई सफलता नहीं मिली.
कॉर्नर्स हासिल करने में यूएस (7) आगे रही तो फ्री किक पाने में इंग्लैंड (15) ने बाजी मारी. मैच में इंग्लिश खिलाड़ियों ने 488 पास पूरे किए, जबकि यूएस प्लेयर्स ने 368 पास कम्पलीट किए. इंग्लैंड के लिए जॉन स्टोन्स ने सबसे ज्यादा (88) पास किए. वहीं, डिक्लेन राइस ने सबसे ज्यादा दौड़ (12.09 किमी) दौड़ लगाई.
ग्रुप-बी में राउंड ऑफ-16 की रेस
इस मुकाबले के ड्रॉ होने के बाद ग्रुप-बी में अगले राउंड की रेस थोड़ी रोचक हो गई है. यहां इंग्लैंड की टीम 4 अंक के साथ टॉप पर तो है लेकिन वह अभी तक राउंड ऑफ-16 में जगह नहीं बना पाई है. इंग्लैंड और यूएस के ड्रॉ ने ईरान को भी राउंड ऑफ-16 में पहुंचने की उम्मीद दे दी है. ईरान ने वेल्स को 2-0 से हराकर पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है.
ग्रुप-बी में अब आखिरी दो मैच बाकी हैं. इंग्लैंड की टीम का सामना वेल्स से होगा. वहीं ईरान की टीम यूएस से भिड़ेगी.
यह भी पढ़ें...
WATCH: पुर्तगाल को भारी पड़ जाती गोलकीपर की लापरवाही, आखिरी मिनट में हुआ था यह दिलचस्प वाक़या