FIFA WC 2022 Final: मेसी का सपना होगा पूरा या फिर से फ्रांस के हाथों में होगी ट्रॉफी? आज होगा फैसला
Argentina vs France: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में आज अर्जेंटीना और फ्रांस आमने-सामने होगी. मैच रात 8.30 बजे शुरू होगा.
FIFA World Cup 2022 Final: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) का आज (18 दिसंबर) फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. लुसैल स्टेडियम में अर्जेंटीना और फ्रांस (Argentina vs France) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमें अब तक 2-2 बार वर्ल्ड कप जीत चुकी हैं. फ्रांस डिफेंडिंग चैंपियन है और अर्जेंटीना ने 36 साल पहले आखिरी बार वर्ल्ड कप जीता था.
अर्जेंटीना और फ्रांस की टीमें अब तक तीन बार वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुई हैं. इनमें दो बार अर्जेंटीना और एक बार फ्रांस की टीम को जीत हासिल हुई है. पिछले वर्ल्ड कप में यह दोनों टीमें राउंड ऑफ-16 में टकराईं थीं, जिसमें फ्रांस ने रोमांचक मुकाबले में अर्जेंटीना को 4-3 से हरा दिया था.
लियोनल मेसी का यह संभवतः आखिरी वर्ल्ड कप है. वह अपने पिछले चार वर्ल्ड कप में ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं. ऐसे में इस बार वह अपना सपना पूरा करना चाहेंगे. यह उनके चमकदार करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी. 2014 में भी वह अपनी टीम को फाइनल में लेकर गए थे लेकिन तब अतिरिक्त समय में अर्जेंटीना को जर्मनी के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
मैच दर मैच निखरती गई अर्जेंटीना
अर्जेंटीना के लिए वर्ल्ड कप की शुरुआत बेहद खराब रही थी. उसे अपने पहले मुकाबले में सऊदी अरब के खिलाफ 2-1 से उलटफेर का शिकार होना पड़ा था. हालांकि इसके बाद अर्जेंटीना ने मैक्सिको और पोलैंड को हराकर नॉक आउट स्टेज में एंट्री की. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स और क्रोएशिया को हराते हुए वह वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची है. मैच दर मैच अर्जेंटीना के खिलाड़ियों के बीच टीम कॉम्बिनेशन सुधरता गया और फिलहाल यह टीम जबरदस्त रंग में नजर आ रही है.
चैंपियन की तरह खेल रही है फ्रांस
फ्रांस ने वर्ल्ड कप 2018 का अंत जिस तरह किया था, वहीं से वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत की. डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस इस बार भी फेवरेट मानी जा रही है. वह चैंपियन की तरह खेल रही है. ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने के बाद इस टीम ने नॉकआउट में पोलैंड, इंग्लैंड और मोरक्को को हराते हुए फाइनल में एंट्री ली है.
यह भी पढ़ें...
Argentina vs France: फीफा वर्ल्ड कप फाइनल से पहले मेसी के होमटाउन में कैसा है माहौल?