Lionel Messi's Records: अपना पांचवां और संभवतः आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) के लिए आज बहुत बड़ा दिन है. आज उनकी टीम वर्ल्ड कप फाइनल में फ्रांस के सामने होगी. मेसी के पास वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने का यह संभवतः आखिरी मौका होगा. उनकी नजर अर्जेंटीना को वर्ल्ड चैंपियन बनाने पर तो होगी ही, इसके साथ ही वह अपने नाम 8 बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज कर सकते हैं. यहां जानें आज फाइनल मुकाबले में वह किन-किन रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं...


1. लियोनल मेसी अब तक 25 वर्ल्ड कप मैच खेल चुके हैं. वह सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप मैच खेलने वाले जर्मनी के लोथर मथॉस के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं. फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में उतरने के साथ ही वह सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.


2. इटली के पाउलो मालदीनी ने वर्ल्ड कप में 2,217 मिनट तक मैदान पर रहे. मेसी (2,194 मिनट) इस रिकॉर्ड से केवल 23 मिनट पीछे हैं. आज के मैच में 24 मिनट तक मैदान पर बिताते ही वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा देर तक मैदान में रहने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.


3. ब्राजील के लीजेंड फुटबॉलर पेले ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल असिस्ट (10) किए हैं. अगर आज मेसी दो गोल असिस्ट कर देते हैं तो वह पेले को पीछे छोड़ देंगे.


4. वर्ल्ड कप नॉक आउट राउंड में सबसे ज्यादा गोल असिस्ट (6) करने में भी मेसी ब्राजीली लीजेंड पेले के बराबर हैं. अगर वह आज एक भी गोल असिस्ट कर देते हैं तो वह इस मामले में भी नंबर-1 बन जाएंगे.


5. मेसी ने वर्ल्ड कप 2014 में भी गोल्डन बॉल जीती थी. इस बार भी वह इस अवॉर्ड को जीतने के बेहद करीब है. अगर वह ऐसा कर पाते हैं तो वह पहले फुटबॉलर होंगे जिन्हें वर्ल्ड कप में दो बार गोल्डन बॉल अवॉर्ड से नवाजा जाएगा.


6. मेसी ने 13 वर्ल्ड कप मैचों में निर्णायक भूमिका निभाई है. इन 13 मैचों में उन्होंने या तो गोल किया है या असिस्ट किया है. इस मामले में वह ब्राजील के रोनाल्डो के बराबरी पर हैं. आज के मैच में गोल या असिस्ट कर वह रोनाल्डो को पीछे छोड़ सकते हैं.


7. अब तक सात खिलाड़ियों ने गोल्डन बॉल और गोल्डन बूट दोनों बड़े अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. अगर आज मेसी फ्रांस के एमबापे को गोल की रेस में पछाड़ देते हैं तो वह भी इस लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.


8. मेसी ने अब तक 11 गोल और 9 असिस्ट किए हैं. वह ब्राजील के पेले (22) से सिर्फ दो कदम पीछे हैं. आज उनके पास इस मामले में भी पेले को पीछे छोड़ने का मौका है.


यह भी पढ़ें...


Argentina vs France: फीफा वर्ल्ड कप फाइनल से पहले मेसी के होमटाउन में कैसा है माहौल?