FIFA WC 2022 FInal: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022 Final) अब अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच चुका है. टूर्नामेंट में अब केवल दो मुकाबले खेले जाने बाकी हैं. एक मुकाबला तीसरे स्थान के लिए क्रोएशिया और मोरक्को के बीच 17 अक्टूबर को खेला जाएगा और दूसरा मुकाबला वर्ल्ड कप फाइनल होगा, जो अर्जेंटीना और फ्रांस (Argentina vs France) के बीच 18 अक्टूबर को खेला जाएगा.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से हराया था. अब यह दोनों दिग्गज टीमें फाइनल में भिड़ेंगी. दोनों ही टीमें पहले भी दो-दो बार वर्ल्ड कप जीत चुकी हैं.
कब और कहां देखें मुकाबला?
फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे मैच शुरू होगा. मैच का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स18 1, स्पोर्ट्स18 1HD, स्पोर्ट्स18 खेल पर किया जाएगा. जियो सिनेमा और एमटीवी एचडी एप पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी. इसके साथ ही फ्री डीटीएच कनेक्शन पर डीडी स्पोर्ट्स पर भी यह महा मुकाबला लाइव देखा जा सकता है.
पिछले वर्ल्ड कप में भी हुई थी अर्जेंटीना और फ्रांस की टक्कर
वर्ल्ड कप 2018 में भी अर्जेंटीना और फ्रांस की भिड़ंत हुई थी. तब राउंड ऑफ-16 में दोनों टीमें आमने-सामने थी. इस मुकाबले में फ्रांस ने अर्जेंटीना को 4-3 से शिकस्त दी थी. फ्रांस ने 2-1 से पिछड़ने के बाद बैक टू बैक गोल कर अर्जेंटीना को पछाड़ दिया था.
यह भी पढ़ें...