FIFA WC 2022: रविवार को राउंड-16 के मैच में फ्रांस और पोलैंड की टीम होगी आमने-सामने, जानें फैक्ट
France vs Poland: इससे पहले फ्रांस और पोलैंड की टीम फीफा वर्ल्ड कप 1982 में आमने-सामने हुई थी. उस मैच में पोलैंड ने फ्रांस को 3-2 से हराया था.
France vs Poland Facts: रविवार को फीफा वर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैपियन फ्रांस के सामने पोलैंड की टीम होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच अल थुमाना स्टेडियम दोहा में खेला जाएगा. इस तरह फ्रांस और पोलैंड की टीम दूसरी बार फीफा वर्ल्ड कप में आमने-सामने होगी. इससे पहले दोनों टीमें फीफा वर्ल्ड कप 1982 में आमने-सामने हुई थी. उस मैच में पोलैंड ने फ्रांस को 3-2 से हराया था. दरअसल, यह मैच तीसरे स्थान के लिए हुआ था. पोलैंड ने फ्रांस को हराकर फीफा वर्ल्ड कप 1982 में तीसरा स्थान हासिल किया था.
ऐसा रहा है रिकार्ड
हालांकि, फ्रांस ने पोलैंड को पिछले 7 मैचों में लगातार हराया है. इस तरह फ्रांस का पलड़ा भारी है, लेकिन पोलैंड मैच जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दरअसल, डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस फीफा वर्ल्ड कप 2022 के नॉकआउट स्टेज में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. इससे पहले डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर ब्राजील ने साल 2006 में यह कारनामा किया था. वहीं, पोलैंड तकरीबन 36 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों में खेलने उतरेगी. इससे पहले पिछली बार पोलैंड फीफा वर्ल्ड कप 1986 के नॉकआउट दौर में पहुंची थी.
राउंड-16 स्टेज में फ्रांस के आंकड़े
दरअसल, फीफा वर्ल्ड कप में राउंड-16 स्टेज पहली बार साल 1986 में अपनाया गया था. उसके बाद से बात करें तो फ्रांस की टीम अब तक पांच बार राउंड-16 स्टेज में पहुंच चुकी है. फ्रांस फीफा वर्ल्ड कप 1986 के अलावा 1998, 2006, 2014 और 2018 के सुपर-16 राउंड में खेल चुका है. इसके अलावा जर्मनी की टीम ने सबसे ज्यादा 8 बार यह कारनामा किया है. जबकि क्रोएशिया की टीम 2 बार सुपर-16 राउंड में केल चुकी है. वहीं, फीफा वर्ल्ड कप में यह तीसरी दफा होगा कि जब पोलैंड की टीम मौजूदा चैंपियन के खिलाफ टूर्नामेंट में खेलेगी. इससे पहले यह टीम ब्राजील और जर्मनी के खिलाफ खेल चुकी है.
ये भी पढ़ें-
FIFA WC 2022 Stats: गोल्डन बूट की रेस में कौन है आगे और किसने बचाए सबसे ज्यादा गोल? जानें खास आंकड़े