Germany vs Spain: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में स्पेन (Spain) के साथ मैच ड्रॉ कराने के बाद जर्मनी (Germany) ने राउंड ऑफ-16 के लिए अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं. मुकाबले में एक समय जर्मनी 0-1 से पिछड़ी हुई थी और उसके लिए अगले राउंड के रास्ते मुश्किल होते नजर आ रहे थे, लेकिन आखिरी बचे कुछ मिनटों में निकलस फुलक्रग के गोल ने जर्मनी को मैच के साथ-साथ टूर्नामेंट में भी वापसी करा दी.


जर्मनी ने अपना पहला मैच जापान के खिलाफ 1-2 से गंवा दिया दिया था. अगर वह स्पेन के खिलाफ मुकाबला भी गंवा देती तो उसके लिए आगे के रास्ते लगभग बंद हो सकते थे. उधर, स्पेन ने पिछले मैच में कोस्टारिका को 7-0 से पटखनी दी थी. ऐसे में इस टीम के खिलाफ मुकाबला जीतना भी इतना आसान नजर नहीं आ रहा था.


मैच की शुरुआत में स्पेन पूरी तरह भारी नजर आई. ज्यादातर वक्त बॉल स्पेनिश खिलाड़ियों के पैरों के सामने नाचती दिखी. पहले हाफ में स्पेन ने कुछ अच्छे मौके भी बनाए. हालांकि यह मौके गोल में तब्दील नहीं हो सके. दूसरे हाफ में अलवरो मोराटा ने 62वें मिनट में गोल कर स्पेन को लीड दिलाई. यहां से जर्मनी की फारवर्ड लाइन ज्यादा एक्टिव हुई और एक के बाद एक ताबड़तोड़ हमले किए. 83वें मिनट में जर्मन स्ट्राइकर निकलस फुलक्रग ने जर्मनी के लिए बराबरी का गोल दागा.






मैच में 56% समय तक बॉल स्पेन के पास रही. जर्मनी का बॉल पजेशन 33% रहा. हालांकि गोल अटेम्प्ट के मामले में स्पेन (7) के मुकाबले जर्मनी (10) थोड़ी आगे रही. स्पेन ने 565 पास पूरे किए. वहीं, जर्मनी ने 281 पास कम्पलीट किए. कार्नर और फ्री किक के मामले में दोनों टीमें लगभग बराबर रहीं. स्पेन को 6 कॉर्नर और 16 फ्री किक मिली तो वहीं जर्मनी को 5 कॉर्नर और 15 फ्री किक हासिल हुई.






रोचक हुई ग्रुप-ई की जंग
ग्रुप-ई में स्पेन की टीम 4 अंक के साथ नंबर-1 पर है. यहां जापान और कोस्टारिका के खाते में बराबर (3-3) अंक है. वहीं, जर्मनी के हिस्से अब तक एक अंक आया है. टॉप-2 टीमों का फैसला ग्रुप के आखिरी दो मैचों में ही निकलेगा. आखिरी मुकाबलों में स्पेन की भिड़ंत जापान और जर्मनी की भिड़ंत कोस्टारिका से होगी.


यह भी पढ़ें...


FIFA WC 2022: 'आर या पार' के मुकाबले में अर्जेंटीना जीता, मैक्सिको को 2-0 से हराया, मेसी और फर्नांडेज़ ने दागे गोल