Qatar vs Ecuader FIFA World Cup 2022: आज से फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो रहा है. पहले मैच में मेजबान कतर के सामने इक्वाडोर की चुनौती होगी. कतर और इक्वाडोर के बीच यह मैच भारतीय समयनुसार रात 9.30 बजे शुरू होगा. वहीं, इस मैच से पहले कई मशहूर हस्तियां अपनी प्रस्तुति देंगे. फीफा वर्ल्ड 2022 में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं. कतर और इक्वाडोर के बीच इस टूर्नामेंट का पहला मैच अल बेत स्टेडियम में खेला जाएगा. अब तक सबसे ज्यादा बार फुटबॉल वर्ल्ड कप खिताब ब्राजील की टीम ने जीता है. ब्राजील अब तक 5 बार इस टूर्नामेंट का विनर रह चुका है.


भारतीय समयनुसार रात 9.30 बजे शुरू होगा मैच


अल बेत स्टेडियम में भारतीय समयनुसार पहला मैच 9.30 बजे शुरू होगा. मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच यह मैच ओपनिंग सेरेमनी के बाद शुरू होगा. ओपनिंग सेरेमनी में साउथ कोरिया का बैंड BTS के मेंबर जंगकुक सेरेमनी में पहली बार परफॉर्म करेंगे. साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही भी सेरेमनी में अपना जलवा दिखाएंगी. इसके अलावा अमेरिकी बैंड ब्लैक आइड पीज, कोलंबियन सिंगर जे बल्विन, नाइजीरियन सिंगर पैट्रिक ननेमेका ओकोरी और अमेरिकन रैपर लिल बेबी भी अपना बिखेरेंगे.


कतर की टीम-


गोलकीपर्स: साद अल-शीब, मेशाल बर्शम, यूसेफ हसन
डिफेंडर्स: पेड्रो मिगुएल, मुसाब खिदिर, तारेक सलमान, बास्साम अल-रावी, बूआलेम खौखी, अब्देलकरीम हसन, होमम अहमद, जासेम गेबर
मिडफिल्डर्स: अली असद, आसिम मदाबो, मोहम्मद वाद, सलेम अल-हजरी, मुस्तफा तारेक, करीम बौदियाफ, अब्देलअजीज हातिम, इस्माइल मोहम्मद
फॉरवर्ड: नाइफ अल-हदरामी, अहमद अलाउद्दीन, हसन अल-हेदोस, खालिद मुनीर, अकरम अफीफ, अल्मोएज अली, मोहम्मद मुंतारी


इक्वाडोर की टीम-


गोलकीपर्स: मोइसेस रामिरेज, अलेक्जेंडर डोमिंग्वेज, हर्नान गैलिंडेज
डिफेंडर्स: हिनकेपी, रॉबर्ट अर्बोलेडा, पेर्विस एस्टुपिनन, एंजेलो प्रेसियाडो, जैक्सन पोरोज़ो, जेवियर अर्रेगा, फेलिक्स टोरेस, डिएगो पलासियोस, विलियम पाचो
मिडफिल्डर्स: कार्लोस ग्रूजो, जोस सिफुएंटेस, एलन फ्रेंको, मोइसेस कैइडो, एंजेल मेना, जेरेमी सरमिएंटो, एर्टन प्रीसियाडो, सेबेस्टियन मेंडेज, गोंजालो प्लाटा, रोमारियो इबारा
फॉरवर्ड: जोर्केफ रेस्को, केविन रोड्रिग्ज, माइकल एस्ट्राडा, एननर वालेंसिया


ये भी पढ़ें-


FIFA World Cup 2022 Opening Ceremony: जुंगकुक-नोरा फतेही समेत ये हस्तियां बिखेरेंगी जलवा, देखें पूरी लिस्ट