FIFA World Cup: फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 20 नवंबर यानी आज से हो रही है. इस आज वर्ल्ड कप का पहला मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले एक धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी होगी, जिसमें कई विदेशी सितारों लेकर नोरा फतेही तक अपना जलवा बिखेरती हुई दिखाई देंगी. वर्ल्ड कप का पहला मैच मेज़बान कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत भारतीय समयनुसार रात 9:30 बेज होगी. आइए जानते हैं इस वर्ल्ड कप से जुड़े पांच अनोखे फैक्ट्स.



  1. कतर-इक्वाडोर के बीच तीन बार हुआ मुकाबला- वर्ल्ड कप का पहला मैच खेलने वाली कतर और इक्वाडोर इससे पहले तीन बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इसमें दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच जीता है. वहीं एक मैच टाई रहा है. 2018 में कतर ने आखिरी दोनों के बीच आखिरी मैच 4-3 से जीता था.

  2. चार ओपनिंग मैचों में हुए इतने गोल- पिछले चार ओपनिंग मैचों में कुल 17 गोल किए हैं. यह गोल 4.25 के औसत से हुए हैं. अब देखना होगा कि इस मैच में कितने गोल होते हैं.

  3. कितने साल बाद रविवार को हो रही शुरुआत- इस वर्ल्ड कप की शुरुआत रविवार के दिन हो रही है. इससे पहले 1982 में वर्ल्ड कप का आगाज़ रविवार के दिन हुआ था.

  4. अल बेत स्टेडियम में कतर का रिकॉर्ड- वर्ल्ड कप का पहला मैच कतर के अल बेत स्टेडियम में खेला जाएगा. कतर की टीम अब तक इस स्टेडियम में कुल 3 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें टीम को तीनों मैचों में जीत मिली है.

  5. इक्वाडोर की सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस- इक्वाडोर की टीम ने 2006 के फीफा वर्ल्ड कप में में सबसे अच्छी परफॉर्मेंस की थी. उस साल इक्वाडोर ने ग्रुप का ओपनिंग मैच जीतकर राउंड ऑफ 16 में जगह हासिल की थी. उन्होंने पहले मैच में पोलैंड को हराया था


ये भी पढ़ें...


FIFA World Cup 2022: केरल के इस गांव में फुटबॉल का गजब का क्रेज, वर्ल्ड कप देखने के लिए फैंस ने खरीदा घर


Watch: शतक मारने वाले सूर्यकुमार यादव का ड्रेसिंग रूम में अनोखे अंदाज़ में हुआ स्वागत, देखें वीडियो