FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले अपने पहले मुकाबले में ईरान के खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान नहीं गाया था. इसके बाद उनकी कड़ी आलोचना हुई थी और सरकार की तरफ से खिलाड़ियों पर दबाव बनाया गया था. आज जब टीम वेल्स के खिलाफ मैदान में उतरी तो खिलाड़ियों ने दबाव के चलते अपनी चुप्पी तोड़ी और राष्ट्रगान में हिस्सा लिया. हालांकि, यह तो साफ दिख रहा था कि खिलाड़ी दिल से राष्ट्रगान नहीं गा रहे थे और वे केवल दबाव के चलते ऐसा कर रहे थे.


ईरान का राष्ट्रगान जब चल रहा था दर्शक दीर्घा में बैठे ईरान के फैंस रो रहे थे और वे लगातार सुबकियां ले रहे थे. ईरान के बहुत सारे फैंस ने कलर तो अपने देश का ही पहना था, लेकिन वे ईरान के झंडे नहीं लहरा रहे थे और उन्होंने राष्ट्रगान को बू भी किया था. खिलाड़ियों को लगातार चेतावनी मिल रही थी कि यदि वे राष्ट्रगान नहीं गाते हैं तो फिर देश वापस लौटने पर उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है. आज खिलाड़ियों ने इस दबाव को स्वीकार किया और अधूरे मन से ही सही, लेकिन राष्ट्रगान तो गाया. 


वेल्स के खिलाफ ईरान ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत


ईरान ने वेल्स के खिलाफ 2-0 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. मुकाबले के रेगुलर टाइम में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी थी, लेकिन अतिरिक्त समय में ईरान ने बेहतरीन खेल दिखाया. वेल्स के गोलकीपर को फाउल के लिए रेड कार्ड दिखाया था और इसके बाद ईरान ने इसका शानदार तरीके से फायदा उठाया. अतिरिक्त समय के अंतिम मिनटों में लगातार दो गोल दागते हुए ईरान ने शानदार जीत हासिल की है. 


यह भी पढ़ें:


FIFA WC 2022: ईरान ने वेल्स को दी चौंकाने वाली हार, अतिरिक्त समय में गोल दागते हुए दर्ज की शानदार जीत