VIDEO: जर्मनी पर जीत के बाद जापान के फैंस ने पेश की मिसाल, वीडियो में देखें कैसे की स्टेडियम की सफाई
FIFA World Cup 2022: फीफा विश्वकप 2022 के ग्रुप ई के एक मुकाबले में जापान ने जर्मनी को हरा दिया. इस मैच के बाद जापान के फैंस ने सभी के लिए मिसाल पेश की.
![VIDEO: जर्मनी पर जीत के बाद जापान के फैंस ने पेश की मिसाल, वीडियो में देखें कैसे की स्टेडियम की सफाई FIFA World Cup 2022 Japan fans clean stadium after win on germany VIDEO: जर्मनी पर जीत के बाद जापान के फैंस ने पेश की मिसाल, वीडियो में देखें कैसे की स्टेडियम की सफाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/24/4bf4fbb2c1b1a20df025441b60b6904a1669288521699344_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
FIFA World Cup 2022 Japan Fans VIDEO: फीफा विश्वकप 2022 के ग्रुप ई के एक मुकाबले में जापान ने जर्मनी को हरा दिया. इस मैच के बाद जापान के फैंस ने सभी के लिए मिसाल पेश की. जापान फुटबॉल टीम के फैंस ने मैच के बाद स्टेडियम की सफाई की. इस दौरान उन्होंने कचरे को प्लास्टिक के कैरीबैग में भरा. इसका एक वीडियो फीफा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और फैंस की तारीफ की है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली.
जापान और जर्मनी के बीच खेले गए मुकाबले में बहुत ही बड़ा उलटफेर देखने को मिला. जापान ने विश्वकप की दावेदार टीम जर्मनी को 2-1 से हरा दिया. यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने जीत के लिए हर संभव प्रयास किया. लेकिन इस मुकाबले के दौरान स्टेडियम में जो नजारा था, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. ऐतिहासिक जीत के बाद जापान के फैंस ने स्टेडियम की सफाई की. इस दौरान उन्होंने प्लास्टिक के कैरीबैग में पानी की बोतलें और बाकी कचरा इकट्ठा किया. इसका वीडियो फीफा ने शेयर किया है.
फीफा ने अपने ऑफीशियल हैंडल पर जापान के फैंस का वीडियो शेयर किया और उनकी तारीफ की. फीफा के इस वीडियो को ट्विटर पर 82 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और 16 हजार से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया है. इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स ने जापान के फैंस की तारीफ की है.
Tidying up after one of their greatest #FIFAWorldCup wins 👏
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 24, 2022
Huge respect to these Japanese fans 🙌 #Qatar2022 pic.twitter.com/RVwLwykPeq
यह भी पढ़ें : FIFA WC 2022, BRA vs SER: आज से अपना अभियान शुरू करेगी ब्राजील, सर्बिया से होगी भिड़ंत; जानें कुछ खास फैक्ट्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)