Karim Benzema FIFA WC: फीफा वर्ल्ड कप 2022 शुरू होने से कुछ ही घंटों पहले डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम के स्टार स्ट्राइकर करीम बेंजेमा जांघ में चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. इस वर्ल्ड कप से बाहर होने वाले वह फ्रांस की टीम के छठे खिलाड़ी हैं. इससे पहले टीम पॉल पोग्बा और न्गोलो कांटे जैसे दिग्गजों को चोट के कारण टीम में चुन ही नहीं सकी थी. बेंजेमा का बाहर होना फ्रांस के लिए तगड़ा झटका होगा क्योंकि वह शानदार फॉर्म में थे.


ट्रेनिंग के दौरान चोटिल हुए बेंजेमा


दोहा में ट्रेनिंग के दौराम बेंजेमा चोटिल हुए हैं. फ्रेंच फुटबॉल फेडरेशन ने जानकारी दी है कि ट्रेनिंग के दौरान बेंजेमा को दौड़ने में दिक्कत महसूस हुई थी. इसके बाद उनका MRI स्कैन कराया गया जिसमें मसल टियर सामने आया है. इस तरह की चोट से उबरने में तीन सप्ताह का समय लगता है और इसी कारण बेंजेमा पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं. हाल ही में बेंजेमा ने बैलन डे ऑर अवार्ड अपने नाम किया था. 1978 के बाद यह पहला मौका होगा जब फीफा वर्ल्ड कप में बैलन डे ऑर जीतने वाला खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेगा.


2018 वर्ल्ड कप भी नहीं खेले थे बेंजेमा


34 साल के बेंजेमा 2014 वर्ल्ड कप में फ्रांस के टॉप स्कोरर रहे थे, लेकिन उन्होंने 2018 संस्करण में हिस्सा नहीं लिया था. बेंजेमा उस समय एक सेक्स टेप मामले में फंसे हुए थे और इसी कारण उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई थी. बेंजेमा के हाथों से वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका छिटक गया था. इस बार वह इस सपने को पूरा करना चाहते थे, लेकिन चोट ने उनका काम बिगाड़ दिया. 


यह भी पढ़ें:


FIFA World Cup: गुलिरमो से हैरी केन तक, इन 27 खिलाड़ियों के नाम दर्ज है गोल्डन बूट