FIFA World Cup 2022, Jeon Jungkook: फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है. फिलहाल, अल बायत स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम चल रहा है. इससे पहले स्टेडियम में मौजूद तकरीबन 60 हजार फैंस को वर्ल्ड कप ट्रॉफी की झलक देखने को मिली. जिसके बाद यह ओपनिंग सेरेमनी शुरू हुई. अल बायत स्टेडियम में भारी तादाद में मौजूद फैंस के शोर-गुल के बीच यह कार्यक्रम शुरू हुआ. इस दौरान स्टेडियम में मौजूद फैंस का जोश देखते ही बन रहा है. दरअसल, बीटीएस के-पॉप (BTS' K-pop) सुपरस्टार जियोन जुंगकुक (Jeon Jungkook) का कार्यक्रम चल रहा है, लेकिन इसके बाद भी कई हस्तियों का कार्यक्रम होना है.
जुंग कूक का दिखा जलवा
वहीं, बीटीएस सिंगर जुंग कूक ने अपने नए ट्रैक 'ड्रीमर्स' के साथ उद्घाटन समारोह में धूम मचा दी. जबकि हॉलीवुड स्टार मॉर्गन फ्रीमैन ने इस समारोह में आशा, एकता और सहिष्णुता का संदेश दिया. इसके अलावा अल बायत स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिला. इस समारोह से पहले फ्रांस के दिग्गज मार्सेल डेसैली ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी फैंस के सामने पेश की.
कतर के सामने इक्वाडोर की चुनौती
वहीं, इस कार्यक्रम के बाद कतर और इक्वाडोर के बीच मैच खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार रात 9.30 बजे शुरू होगा. दरअसल, कतर और इक्वाडोर के बीच यह मैच फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच है. बहरहाल, दोनों टीमों ने अपने-अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है.
इक्वाडोर की टीम-
हर्नान गैलिंडेज़; एंजेलो प्रेसियाडो, फेलिक्स टोरेस, पिएरो हिनकापी, पेर्विस एस्टुपिनन; गोंजालो प्लाटा, मोइसेस कैइडो, जेगसन मेंडेज़, रोमारियो इबारा; एनर वेलेंसिया (कप्तान), माइकल एस्ट्राडा
कतर की टीम-
पेड्रो मिगुएल, बासम हिशाम, बौआलेम खौखी, अब्देलकरीम हसन, होमम अहमद; करीम बौदियाफ, अब्दुलअजीज हातेम, हसन अल हयदोस (कप्तान); अल्मोएज अली, अकरम अफीफ