Kylian Mbappe Equals cricketer Geoff Hurst Hat-Trick record: फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताबी मुकाबला अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला गया. 18 दिसंबर को कतर के लुसैल स्टेडियम में हुए इस फाइनल मैच में सांसे थम गईं. अंतिम समय तक यह पता नहीं था कि कौन टीम विजेता बनेगी. एक्स्ट्रा टाइम में दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर रहीं. इसके बाद मुकाबला पेनल्टी शूट में पहुंचा. जहां अर्जेंटीना ने 4-2 के अंतर से खिताब पर कब्जा किया. इस मैच में फ्रांस के किलियन एमबाप्पे आकर्षण का केंद्र रहे. उन्होंने फाइनल में हैट्रिक लगाई. इस दौरान एमबाप्पे ने क्रिकेटर ज्योफ हर्स्ट के हैट्रिक रिकॉर्ड की बराबरी की.

  


क्या है ज्योफ हर्स्ट का रिकॉर्ड?


इंग्लैंड से ताल्लुक रखने वाले ज्योफ हर्स्ट फर्स्ट क्लास क्रिकेटर थे. वह इंग्लिश काउंटी एसेक्स के लिए खेले. हालांकि क्रिकेटर के तौर पर उन्हें सफलता नहीं मिली. इसका बाद उन्होंने पूर्ण रूप से फुटबॉल की तरफ रुख किया. साल 1966 फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड का वेस्ट जर्मनी से मुकाबला हुआ. हर्स्ट इंग्लैंड की फुटबॉल टीम का हिस्सा थे. खिताबी मुकाबले में उन्होंने वेस्ट जर्मनी के खिलाफ गोल की हैट्रिक लगाई. तब इंग्लैंड ने वेस्ट जर्मनी को फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में 4-2 हराया था. 


एमबाप्पे ने की रिकॉर्ड की बराबरी


किलियन एमबाप्पे ने फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में 56 साल बाद इतिहास दोहराया. अर्जेंटीना के खिलाफ खेले गए खिताबी मुकाबले में उन्होंने गोल की हैट्रिक लगाई. इस तरह एमबाप्पे ने ज्योफ हर्स्ट के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. फीफा वर्ल्ड कप इतिहास में सिर्फ दो बार फाइनल में हैट्रिक लगी है. पहली साल 1966 और दूसरी 2022. फ्रांस के खिलाड़ी एमबाप्पे ने फाइनल मैच में अर्जेंटीना के खिलाफ 80, 81 और 118वें मिनट में गोल दागे. 


यह भी पढ़ें: 


FIFA WC 2022: काइलिन म्बापे ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, पेले के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की