Fifa World Cup 2022: अर्जेंटीना को लग सकता है झटका, लियोनल मेसी के चोटिल होने की आशंका
Lionel Messi Injury: अर्जेंटीना के कप्तान और दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी ने टीम के पहले मैच से पहले ट्रेनिंग में टीम से दूरी बनाए रखी और उनके चोटिल होने की आशंका है.
Lionel Messi Injury Fifa World Cup 2022: कतर में आज से शुरू हो रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 से अर्जेंटीना के फैंस के लिए एक बड़ी खबर आई है. टीम के कप्तान और दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी ने टीम के पहले मैच से पहले ट्रेनिंग में टीम से दूरी बनाए रखी और उनके चोटिल होने की आशंका है. अर्जेंटीना को 22 नवंबर को सउदी अरब के खिलाफ मैच के साथ अपने अभियान की शुरुआत करनी है. इससे पहले मेसी का ट्रेनिंग में असहज होना टीम के लिए चिंता कि विषय है.
मेसी ने ट्रेनिंग में खुद को रखा टीम से दूर
मेसी ने ट्रेनिंग सेशन के दौरान खुद को अपने साथी खिलाड़ियों से दूर रखा और काफी हल्की ट्रेनिंग की. इसके बाद से ही उनके चोटिल होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. हालांकि, अर्जेंटीनी मीडिया ने साफ किया है मेसी चोटिल नहीं हैं और उन्हें केवल सावधानी के तौर पर टीम से दूर रखा गया था. मेसी ने 19 नवंबर को खुद को ट्रेनिंग ग्राउंड से भी दूर रखा था और केवल जिम में ही वर्कआउट करते हुए नजर आए थे. वर्ल्ड कप के लिए आने से पहले मेसी ने अपने क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के लिए भी एक मैच मिस किया था.
लगातार लंबी हो रही है चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट
वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले चोटिल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट लगातार लंबी होती जा रही है. डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस सबसे अधिक प्रभावित हुई है जिसके छह खिलाड़ी अब तक चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. स्टार स्ट्राइकर करीम बेंजेमा चोटिल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होने वाला सबसे ताजा नाम बने हैं. अर्जेंटीना के भी दो खिलाड़ी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. अर्जेंटीनी टीम को वर्ल्ड कप जीतने के सबसे बड़े दावेदारों में से एक माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: