Lionel Messi on FIFA WC 2022: अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी (Lionel Messi) इस बार अपना पांचवां वर्ल्ड कप खेलेंगे. संभवतः यह उनके करियर का आखिरी वर्ल्ड कप होगा. ऐसे में अपने शानदार करियर में पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी जोड़ने के लिए भी उनके पास यह आखिरी मौका होगा. हालांकि वह मानते हैं कि अपने इस सपने को पूरा करने में तीन टीमें उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती बनेंगी.


लियोनल मेसी का मानना है कि अर्जेंटीना (Argentina) को वर्ल्ड कप जीतने की राह में इंग्लैंड, ब्राजील और फ्रांस सबसे बड़ा रोड़ा साबित हो सकती हैं. दक्षिण अमेरिकी फेडरेशन 'कोनमीबोल' से बातचीत में मेसी ने कहा, 'जब भी हम वर्ल्ड कप जीतने के दावेदारों की बात करते हैं, तो वही एक जैसी टीमों के नाम सामने आते हैं. मुझे लगता है कि इस बार ब्राजील, इंग्लैंड और फ्रांस अन्य टीमों के मुकाबले ज्यादा बेहतर हैं. हालांकि वर्ल्ड कप में कुछ भी हो सकता है.'


35 वर्षीय लियोनल मेसी ने वर्ल्ड कप 2014 में अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया था लेकिन यहां उनकी टीम जर्मनी के खिलाफ अतिरिक्त समय में हार गई थी. इसके बाद वर्ल्ड कप 2018 में उसे फ्रांस के हाथों नाक ऑउट मुकाबले में हारकर बाहर होना पड़ा था.


35 मैचों से अपराजित हैं अर्जेंटीना
फिलहाल अर्जेंटीना दमदार लय में है.. यह टीम पिछले 35 मैचों से अपराजित हैं. ऐसे में इस बार इस टीम से काफी उम्मीदें हैं. कतर में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में अर्जेंटीनी ग्रुप-सी में मौजूद है. यहां उसके साथ सऊदी अरब, मैक्सिको और पोलैंड जैसी टीमें हैं. हर ग्रुप से दो टीमें राउंड ऑफ-16 में पहुंचेगी. ऐसे में इस ग्रुप में अर्जेंटीना को मैक्सिको और पोलैंड से कड़ी टक्कर मिलेगी.


मेसी कहते हैं, 'हम बेहद उत्साहित हैं. हम एक बेहद दिलचस्प ग्रुप में हैं. हम उम्मीद कर रहे हैं कि हम वर्ल्ड कप की शुरुआत सर्वश्रेष्ठ अंदाज में करें और उसके बाद धीरे-धीरे अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें.' अर्जेंटीना की टीम अपना पहला मैच सऊदी अरब के खिलाफ 22 नवंबर को खेलेगी


यह भी पढ़ें...


FIFA World Cup 2022: अब तक 8 टीमों ने जीता है वर्ल्ड कप, 6 बार मेजबान देश बना विजेता; जानें दिलचस्प आंकड़े