FIFA World Cup 2022: नीदरलैंड ने सेनेगल के खिलाफ हासिल की शानदार जीत, कड़े संघर्ष के बाद हासिल किए तीन प्वाइंट
FIFA WC 2022 Qatar: नीदरलैंड को इस मुकाबले में काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन अंत में उन्होंने अपना दबदबा कायम किया.
FIFA WC 2022 Qatar: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में नीदरलैंड के लिए शुरुआत काफी शानदार रही है. डच टीम ने काफी कड़े मुकाबले में सेनेगल के खिलाफ 2-0 से जीत हासिल की है. मुकाबले के पहले 85 मिनट तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाई थीं, लेकिन फिर नीदरलैंड ने गोल दागा और तीन अहम प्वाइंट अपने नाम किए. नीदरलैंड को इस मुकाबले में काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन अंत में उन्होंने अपना दबदबा कायम किया.
पहले हाफ में किसी को नहीं मिला गोल
पहले मिनट में ही सेनेगल ने आक्रमण किया, लेकिन उनके शॉट को ब्लॉक कर दिया गया था. इस पर मिले कॉर्नर किक पर भी सेनेगल कुछ नहीं कर सकी. पहले 15 मिनट में सेनेगल का अधिक दबदबा देखने को मिले जिन्होंने लगातार आक्रमण करके फ्री-किक भी हासिल किए. इसके बाद नीदरलैंड ने दो आक्रमण किए, लेकिन दोनों ही बार गोल के करीब पहुंचने में नाकाम रहे. 27वें मिनट में वर्जिल वान डाइक के हेडर से नीदरलैंड गोल के करीब पहुंची थी, लेकिन उनका शॉट टार्गेट से थोड़ा वाइड रह गया. पहला हाफ इसी तरह का रहा जिसमें दोनों टीमों ने लगातार प्रयास तो किए, लेकिन गोल हासिल नहीं कर पाए.
दूसरे हाफ के अंत में नीदरलैंड ने दागा गोल
दूसरे हाफ में भी लगभग 40 मिनट के खेल में लगातार दोनों टीमों ने गोल करने के प्रयास किए, लेकिन सफल नहीं हो पाए. नीदरलैंड के गोलकीपर ने इस दौरान दो बेहतरीन बचाव किए वर्ना सेनेगल को बढ़त मिल गई होती. नीदरलैंड ने 85वें मिनट में आखिरकार टार्गेट को खोज ही लिया और मैच में बढ़त हासिल कर ली. फ्रैंकी डी योंग के क्रॉस पर कोडी गैप्को ने शानदार हेडर लगाते हुए गोल किया. अगले ही मिनट में सेनेगल ने भी बेहतरीन प्रयास किया, लेकिन टार्गेट से हल्का सा चूक गए.
निश्चित समय समाप्त होने के बाद आठ मिनट का अतिरिक्त समय जोड़ा गया जिसमें सेनेगल स्कोर बराबर करने के करीब पहुंची, लेकिन नीदरलैंड की मुस्तैदी ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया. अतिरिक्त समय के आखिरी मिनट में नीदरलैंड ने काउंटर अटैक करते हुए एक मौका बनाया. मेंमिस डीपे के शॉट को सेनेगल के गोलकीपर मेंडी ने रोक लिया था, लेकिन रिबाउंड पर डेवी क्लासेन ने गोल दागते हुए सेनेगल की जीत सुनिश्चित कर दी.