FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में आज नीदरलैंड्स के सामने इक्वाडोर की चुनौती होगी. यह मैच भारतीय समयनुसार रात 9:30 बजे खेला जाएगा. इस मैच को खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. ग्रुप-ए में मौजूद दोनों ही टीमें अपना पहला-पहला मैच जीत चुकी हैं. नीदरलैंड्स अपने पहले मैच में सेनेगल को शिकस्त दे चुकी है, जबकि इक्वाडोर ने मेज़बान कतर को हराया था.


किसका पलड़ा है भारी


दोनों ही टीमों का 2 बार आमना सामना हो चुका है. इसमें नीदरलैंड्स ने एक मैच में जीत हासिल की है. वहीं, एक मैच ड्रॉ हुआ है. इक्वाडोर नीदरलैंड्स के सामने अभी तक एक भी मैच नहीं जीती है. आज दोनों ही जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी.


एक तरफ नीदरलैंड्स जीतकर अपना पलड़ा भारी रखना चाहेगी, दूसरी तरफ इक्वाडोर अपना पहला मैच जीतना चाहेगी. दोनों ही टीमें आज फीफा वर्ल्ड कप में अपने ग्रुप का दूसरा मैच खेलेंगी. आज के मैच में जीत हासिल करने वाली टीम अगले ग्रुप में अपना स्थान लगभग तय कर लेगी.


फीफा में कैसी रही है नीदरलैंड्स


अब तक नीदरलैंड्स फीफा वर्ल्ड कप में कुल तीन बार फाइनल में जगह बना चुकी है. टीम ने 1974,1978 और 2010 में फाइनल में स्थान प्राप्त किया था.


ऐसा होगा दोनों टीमों का स्क्वाड


नीदरलैंड्स-


गोलकीपर- जस्टिन बिजलो, एंड्रीज नोपर्ट, रेम्को पासवीर.


डिफेंडर- वर्जिल वान डिज्क, नाथन एके, डेली ब्लाइंड, जुरियन टिम्बर, डेंजेल डम्फ्रीज, स्टीफन डी व्रिज, मैथिज डी लिग्ट, टायरेल मलासिया, जेरेमी फ्रिम्पोंग.


मिडफील्डर- फ्रेंकी डी जोंग, स्टीवन बर्घुइस, डेवी क्लासेन, तेउन कूपमेनर्स, कोडी गकपो, मार्टेन डी रून, केनेथ टेलर, जावी सिमंस.


इक्वाडोर-


गोलकीपर- मोइसेस रामिरेज, एलेक्जेंडर डोमिंगुएज, हर्नान गैलिंडेज.


डिफेंडर- पिएरो हिंकापी, रॉबर्ट अर्बोलेडा, परविस एस्टुपिनन, एंजेलो प्रेसियाडो, जैक्सन पोरोजो, जेवियर अरियागा, डिएगो पलासियोस, फेलिक्स टोरेस, विलियम पाचो.


मिडफील्डर- कार्लोस ग्रुजो, जोस सिफ्यूएंटे, एलन फ्रेंको, मोइसेस केसेडो, एंजेल मेना, जेरेमी सरमिएंटो, जेगसन मेन्डेज, आयर्टन प्रेसियाडो, गोंजालो प्लाटा, रोमारियो इबारा.


 


 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs NZ 1st ODI: उमरान मलिक ने रफ्तार से बांधा समां, डेब्यू मैच में फेंकी 153.1 की स्पीड से गेंद


IND vs NZ: भारत की हार के बाद श्रेयस अय्यर ने की न्यूजीलैंड की तारीफ, बताया किस फॉर्मूले से जीत सकते थे मैच