FIFA World Cup 2022: नोरा फतेही से लेकर शकीरा और BTS के परफॉर्मेंस की चर्चा, जानें कब और कहां देखें ओपनिंग सेरेमनी
FIFA WC 2022 Opening Ceremony: फीफा वर्ल्ड कप 2022 की ओपनिंग सेरेमनी 20 नवंबर को पहले मैच के ठीक दो घंटे पहले शुरू होगी.
FIFA World Cup 2022 Opening Ceremony: कतर में शुरू होने वाले फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) की ओपनिंग सेरेमनी (Opening Ceremony) की तारीख और टाइमिंग तो सामने आ चुकी है लेकिन परफॉर्मेंस लाइन-अप अब तक घोषित नहीं किया गया है. यानी अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि ओपनिंग सेरेमनी में दर्शकों को कौन-कौन से आर्टिस्ट परफॉर्म करते नजर आएंगे. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में कुछ नाम सामने आए हैं, जिनमें नोरा फतेही से लेकर शकीरा और BTS तक के नाम शामिल है.
फीफा वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी 20 नवंबर को अल खोर स्थित अल बैत स्टेडियम में आयोजित होगी. नॉर्थ दोहा से इस स्टेडियम की दूरी लगभग 35 किमी है. स्थानीय समयानुसार 5 बजे ओपनिंग सेरेमनी शुरू होगी, यानी भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे इसका आगाज होगा. पहले मैच के ठीक दो घंटे पहले यह आयोजन शुरू होगा. बता दें कि रात 9.30 बजे कतर और इक्वाडोर के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा.
ये आर्टिस्ट आ सकते हैं नजर
फीफा ने अब तक ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने वाले आर्टिस्ट के नाम नहीं बताए हैं. लेकिन खबरें हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही इस टूर्नामेंट का ऑफिशियल सॉन्ग 'लाइट दी स्काई' गाती हुई नजर आएंगी. हिप हॉप आर्टिस्ट 'ब्लैक आईड पीस' और कोरियन पॉप बैंड BTS के भी परफॉर्मेंस की चर्चा है. कोलंबियन सिंगर शकीरा, इंग्लिश पॉप स्टार दुआ लिपा, अमेरिकी रेपर लिल बेबी और नाइजीरियाई सिंगर किस डेनियल के भी स्टेज पर दिखने की बातें कही जा रही है.
कहां देखें ओपनिंग सेरेमनी?
भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022 के प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 के पास है. ऐसे में इस नेटवर्क के चैनल 'स्पोर्ट्स-18' पर फीफा की ओपनिंग सेरेमनी से लेकर सभी मैच टेलीकास्ट किए जाएंगे. 'जियो सिनेमा' एप पर ओपनिंग सेरेमनी और सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी.
यह भी पढ़ें...
T20 WC 2022: श्रीलंकाई क्रिकेटर दानुष्का गुनाथिलाका ऑस्ट्रेलिया में हुए गिरफ्तार, रेप का है आरोप