Jungkook & Nora Fatehi FIFA WC 2022 Opening Ceremony: आज से फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का आगाज हो रहा है. दरअसल, फीफा वर्ल्ड कप का आगाज रंगारंग कार्यक्रम के साथ होगा. इस कार्यक्रम में कई मशहूर हस्तियां अपना जलवा बिखेरेंगे. वर्ल्ड कप का उद्घाटन समारोह (Opening Ceremony) अल बायत स्टेडियम (Al Bayt Stadium) में होगा. इस दौरान तकरीबन 60 हजार लोग स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. इससे पहले नवंबर 2021 में अल बायत स्टेडियम को पहली बार खोला गया था. वहीं, इस रंगारंग कार्यक्रम के बाद मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच खेला जाएगा.
सुपरस्टार जियोन जुंगकुक की होगी प्रस्तुति
इस रंगारंग समारोह में बीटीएस के-पॉप (BTS' K-pop) सुपरस्टार जियोन जुंगकुक (Jeon Jungkook) के अलावा कई मशहूर हस्तियां अपनी प्रस्तुति देंगे. वहीं, बैंड ने एक ट्वीट कर कहा है कि हमें ये घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि जुंगकुक फीफा विश्व कप कतर 2022 साउंडट्रैक का हिस्सा हैं. सुपरस्टार जियोन जुंगकुक वर्ल्ड कप के उद्घाटन समारोह में अपना जलवा बिखरेंगे. बहरहाल, इस रंगारंग समारोह से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम हैं.
नोरा फतेही समेत ये हस्तियां बिखेरेंगे जलवा
सुपरस्टार जियोन जुंगकुक (Jeon Jungkook) के अलावा अमेरिकी संगीत समूह ब्लैक आइड पीज़ (Eyed Peas) और कोलम्बियाई गायक जे बल्विन (J Balvin) अपना जलवा बिखरेंगे. नाइजीरियाई गायक और गीतकार पैट्रिक नैमेका ओकोरी (Patrick Nnaemeka Okorie) और अमेरिकी रैपर लिल बेबी (Lil Baby) भी इस दौरान दिखेंगे. दरअसल, इस साल सितंबर में पैट्रिक नैमेका ओकोरी और रैपर लिल बेबी ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का ऑफिशियल सॉन्ग लॉन्च किया था. इसके अलावा भारतीय अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही फीफा (Nora Fatehi) के सिंगल "लाइट द वर्ल्ड" (Light The World) में भी दिखाई देंगी.
ये भी पढ़ें-