FIFA WC: कतर और इक्वाडोर की भिड़ंत के साथ होगा फीफा वर्ल्ड कप का आगाज, मैच के पहले होगी धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी
FIFA World Cup 2022: मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच मैच के साथ ही आज से फीफा वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है.
FIFA World Cup 2022 Opening Ceremony: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) आज से शुरू हो रहा है. पहला मुकाबला रात 9.30 बजे मेजबान कतर और इक्वाडोर (Qatar vs Ecuador) के बीच खेला जाएगा. यह मैच दोहा से 40 किलोमीटर दूर बने अल बेत स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी स्टेडियम में मैच से ठीक दो घंटे पहले ओपनिंग सेरेमनी आयोजित होगी, जिसमें कई बड़े सितारे परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे.
ओपनिंग सेरेमनी में क्या कुछ होगा?
फीफा वर्ल्ड कप 2022 की ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगी. साउथ कोरिया के फैमस बैंड BTS के मेंबर जंगकुक यहां परफॉर्म करते नजर आएंगे. अमेरिकी बैंड ब्लैक आइड पीज, नाइजीरियन सिंगर पैट्रिक ननेमेका ओकोरी, कोलंबियन सिंगर जे बल्विन और अमेरिकन रैपर लिल बेबी भी परफॉरमेंस देंगे. बॉलीवुड से नोरा फतेही भी यहां फीफा वर्ल्ड कप 2022 का ऑफिशियल सॉन्ग 'लाइट दी स्काई' गाते हुए नजर आएंगी.
पहला मुकाबला: कतर बनाम इक्वाडोर
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले मुकाबले में मेजबान कतर की टीम इक्वाडोर से टकराएगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे शुरू होगा. कतर की टीम जहां फीफा रैंकिंग में 51वें पायदान पर है, वहीं इक्वाडोर की टीम 46वीं रैंक पर है. यानी दोनों टीमें लगभग बराबर टक्कर की हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक तीन मुकाबले हुए हैं, जिनमें एक मुकाबला कतर ने जीता है और एक मुकाबला इक्वाडोर के हाथ लगा है. दोनों के बीच एक मैच टाई भी रहा है.
कहां देखें ओपनिंग सेरेमनी और मैच?
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग अधिकार वायकॉम-18 के पास हैं. ऐसे में ओपनिंग सेरेमनी और ओपनिंग मैच समेत फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 और स्पोर्ट्स-18 एचडी चैनल पर किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें...