Qatar vs Ecuador FIFA WC: ओपनिंग मैच में कतर और इक्वाडोर होंगे आमने-सामने, ऐसा रहा है हेड टू हेड रिकॉर्ड
FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप आज से शुरू हो रहा है. ओपनिंग मैच में मेजबान कतर के सामने इक्वाडोर की चुनौती होगी.
Qatar vs Ecuador Live Streaming: दोहा से 40 किलोमीटर दूर बने 60 हजार दर्शक क्षमता वाले अल बेत स्टेडियम में आज फीफा वर्ल्ड कप का ओपनिंग मैच खेला जाएगा. दो घंटे की ओपनिंग सेरेमनी के बाद यहां मेजबान देश कतर और इक्वाडोर की टीमें आमने-सामने होगी. इस मुकाबले में बराबरी की टक्कर होने के आसार हैं.
दोनों टीमों के बीच अब तक तीन मैच खेले गए हैं. इनमें एक मुकाबला कतर ने जीता है और एक मुकाबला इक्वाडोर के हाथ लगा है. वहीं, एक मैच टाई भी रहा है. यानी हेड टू हेड रिकॉर्ड में दोनों टीमें बराबरी पर हैं. फिर, दोनों टीमों की फीफा रैंकिंग में भी ज्यादा अंतर नहीं है. कतर की टीम जहां फीफा रैंकिंग में 51वें पायदान पर है, वहीं इक्वाडोर की टीम 46वीं रैंक पर है.
पहली बार फीफा वर्ल्ड कप खेल रही है कतर की टीम
कतर की टीम के लिए यह पहला फीफा वर्ल्ड कप है, जबकि इक्वाडोर पहले भी वर्ल्ड कप खेल चुकी है, हालांकि पिछली बार यह टीम क्वालिफाई नहीं कर पाई थी. कागजों पर इक्वाडोर की टीम कतर के मुकाबले ज्यादा मजबूत नजर आ रही है. इस टीम ने चिली जैसी टीम को पछाड़कर वर्ल्ड कप में क्वालिफाई किया है. उधर, कतर की टीम को मेजबान देश होने के नाते वर्ल्ड कप में एंट्री मिली है. हालांकि स्टेडियम में घरेलू दर्शकों का सपोर्ट कतर की टीम के लिए इस मुकाबले में एक एक्स-फैक्टर साबित हो सकता है.
किन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर?
इक्वाडोर के पास लेफ्ट बैक में परविस स्टुपिनन, मिडफील्ड में मोइसेस काइसेडो और फॉरवर्ड में इनर वेलेंसिया जैसे स्टार प्लेयर हैं. यह तीन खिलाड़ी इक्वाडोर के लिए सबसे अहम भूमिका में होंगे. उधर, कतर के पास हसन अल हैदोस और अलमोज़ अली जैसे स्ट्राइकर हैं. इस टीम के पास साद अल शीब जैसा दमदार गोलकीपर भी है.
कहां देखें ओपनिंग मैच?
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग अधिकार वायकॉम-18 के पास हैं. ऐसे में ओपनिंग मैच समेत फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 1 और स्पोर्ट्स-18 1HD चैनल पर किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें...