FIFA WC 2022 Points Table: मेज़बान कतर ने गंवाए लगातार दो मैच, देखें प्वाइंट्स टेबल में कौन-कौन है टॉप पर
FIFA WC 2022 Points Table: एक तरफ मेज़बान कतर ग्रुप-ए में नंबर चार पर मौजूद है, दूसरी तरफ ग्रुप-सी में मज़बूत टीम अर्जेंटीन भी नंबर चार पर बनी हुई है. आइए जानते हैं क्या है बाकी टीमों की पोज़ीशन.
FIFA WC 2022 Points Table: फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) में अभी तक कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. मेज़बान कतर अब तक विश्व कप में दोनों मैच गंवा चुकी है. ग्रुप-ए में कतर सबसे नीचे यानी नंबर चार पर मौजूद है. वहीं नीदरलैंड्स एक जीत के साथ ग्रुप-ए में नंबर वन पर बनी हुई है. सेनेगल ने भी कतर के हराकर नंबर तीन की पोज़ीशन हासिल कर ली है और इक्वाडोर नंबर दो पर बनी हुई है. आइए जानते हैं बाकी ग्रुप का हाल क्या है
ग्रुप-बी
ग्रुप-बी में इंग्लैंड अपनी एक जीत के साथ नंबर वन पर बनी हुई है. वहीं, ईरान एक जीत और एक हार के साथ नंबर दो पर मौजूद है. इसके अलावा यूएसए एक ड्रॉ के साथ नंबर तीन और वेल्स एक हार और एक ड्रॉ के साथ सबसे नीचे नंबर चार पर बनी हुई है.
ग्रुप-सी
ग्रुप-सी में सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. ग्रुप की मज़बूत टीम अर्जेंटीना एक हार के साथ नंबर चार पर मौजूद है. वहीं, सऊदी अरब एक जीत के साथ नंबर एक पर बनी हुई. सऊदी ने अर्जेंटीना को हराकर ही यह पोज़ीशन हासिल की है. इसके अलावा पोलैंड एक ड्रॉ के साथ नंबर दो और मैक्सिको भी एक ड्रॉ के साथ नंबर तीन पर बनी हुई है.
ग्रुप- डी
इस ग्रुप में फ्रांस एक जीत के साथ नंबर पर मौजूद है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया एक हार के साथ सबसे नीचे नंबर चार पर बनी हुई है. इसके अलावा तुनीसिया एक ड्रॉ के साथ नंबर दो और डेनमार्क एक ड्रॉ के साथ नंबर पर काबिज़ है.
ग्रुप-ई
इस ग्रुप में स्पेन अपनी एक जीत के साथ नंबर वन पर कायम है. वहीं जापान भी एक जीत हासिल करके नंबर दो पर बनी हुई है. इसके अलावा जर्मनी एक हार के साथ नंबर तीन और कोस्टा रिका नंबर चार पर मौजूद है.
ग्रुप-एफ
इस ग्रुप में अभी तक सिर्फ बेल्जियम ने ही एक जीत दर्ज की है. बेल्जियम ग्रुप में टॉप पर है. वहीं कनाडा एक हार के साथ सबसे नीचे नंबर चार पर मौजूद है. इसके अलावा क्रोएशिया और मोरक्को अपने 1-1 ड्रॉ के साथ क्रमश: नंबर और तीन पर काबिज़ हैं.
ग्रुप-जी
ग्रुप जी में ब्राज़ील और स्विटज़रलैंड 1-1 जीत के साथ नंबर एक और पर कायम हैं. वहीं, कैमरून और सर्बिया 1-1 हार के साथ नंबर तीन और 4 पर मौजूद हैं.
ग्रुप-एच
इस ग्रुप में पुर्तगाल, साउथ कोरिया, उरुग्वे और घाना चार टीमें मौजूद हैं. इसमें पुर्तगाल एक जीत के साथ टॉप पर बनी हुई है. वहीं, घाना एक हार के साथ ग्रुप में नंबर चार काबिज़ है. इसके अलावा साउथ कोरिया नंबर दो और उरुग्वे नंबर तीन पर मौजूद है.
ये भी पढ़ें...
FIFA World Cup 2022: फ्रांस और डेनमार्क के बीच देखने को मिलेगी कड़ी टक्कर, जानें किसका पलड़ा है भारी