FIFA World Cup 2022: क्या रॉबर्ट लेवानडॉस्की पार लगा पाएंगे पोलैंड की नैया? जानें ग्रुप स्टेज में किस-किस से है मुकाबला
Poland Squad for FIFA WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में पोलैंड की टीम ग्रुप-सी में है. यहां उसके साथ सऊदी अरब, मैक्सिको और अर्जेंटीना की टीमें हैं.
Poland Football Team: 1980 के दशक में फुटबॉल वर्ल्ड कप (Football World Cup) में धूम मचाने वाली पोलैंड (Poland) के लिए पिछले तीन दशक बेरंग रहे हैं. 1990 से लेकर 2018 तक हुए 8 में से 5 वर्ल्ड कप में यह टीम क्वालिफाई ही नहीं कर पाई थी. इस दौरान जिन तीन वर्ल्ड कप में उसे एंट्री मिली वहां भी वह हर बार ग्रुप स्टेज से ही बाहर होती रही है. इस बार भी इस टीम के सामने ग्रुप स्टेज में ही बाहर होने का खतरा है.
दरअसल, पोलैंड की टीम फीफा वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप-सी में है. यहां उसके साथ सऊदी अरब, मैक्सिको और अर्जेंटीना की टीमें हैं. टॉप-2 टीमें ही अगले राउंड में पहुंच पाएगी. ऐसे में पोलैंड को अर्जेंटीना से तो पार पाना ही होगा, साथ ही उसके सामने मैक्सिको की भी चुनौती होगी. अर्जेंटीना जहां फीफा रैंकिंग में नंबर-3 पर काबिज है, वहीं मैक्सिको 13वें स्थान पर मौजूद है. ऐसे में 26वीं रैंक की पोलैंड को राउंड ऑफ-16 में पहुंचने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.
पौलैंड की टीम अब तक दो बार फीफा वर्ल्ड कप सेमीफानल में पहुंची है. 1974 और 1982 में इस टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया था. लेकिन पिछले 40 सालों में यह टीम फुटबॉल वर्ल्ड कप में अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाई है. पोलैंड की टीम में पिछली बार की तरह इस बार भी सबसे बड़ा नाम रॉबर्ट लेवानडॉस्की है. टीम की रणनीति इन्हीं के ईर्द-गिर्द रहने वाली है.
ऐसी है पोलैंड की स्क्वाड:
- गोलकीपर्स: वोजिश श्च्जेंसी, बार्टलोमिज़ ड्रेगोवस्की, लुकास स्कोरुपस्की.
- डिफेंडर्स: जेन बेडनारेक, कामिल ग्लिक, रॉबर्ड गुम्नी, आर्तुर जेद्रजेज्विक, जाकूब किवियोर, मेत्यूज विएत्स्का, बार्तोज बेरेसेजिंस्की, मैटी केश, निकोला जेलेस्की.
- मिडफील्डर्स: क्रिस्टियन बिलिक, प्रेज्मिस्ला फ्रेंकोवस्की, कामिल ग्रोसिस्की, जीगोर्ज क्रिचोविएक, जाकूब कामिंस्की, माइकल स्कोरस, डेमियन शिमेंस्की, सिबेस्टियन शिमेंस्की, पायतोर जेलिंस्की, ज़ायमॉन जुर्कोवस्की.
- फॉरवर्ड्स: रॉबर्ड लेवानडॉस्की, अर्काडियूज मिलिक, क्रिजीस्टॉफ पायतक, कारोल स्विडरस्की.
यह भी पढ़ें...
FIFA WC 2022 Germany Schedule: 23 नवंबर से अपना अभियान शुरू करेगी जर्मनी, जानें शेड्यूल और स्क्वाड