Portugal vs Ghana: फुटबॉल वर्ल्ड कप के 92 साल के इतिहास में एक भी बार ट्राफी नहीं जीत पाने वाली पुर्तगाल (Portugal) आज से फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) का अपना अभियान शुरू कर रही है. अपने पहले मुकाबले में वह घाना से भिड़ेगी. अब तक दोनों टीमों के बीच एकमात्र मैच हुआ है, जिसमें पुर्तगाल ने बाजी मारी है.


पुर्तगाल और घाना की टीमें वर्ल्ड कप 2014 में टकराई थीं. यहां पुर्तगाल की टीम को 2-1 से जीत मिली थी. तब क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने विजयी गोल दागा था. वर्तमान फीफा रैंकिंग में घाना की टीम 61वीं रैंक पर है, वहीं पुर्तगाल की टीम 8वें पायदान पर है. पुर्तगाल की टीम में दिग्गजों की भी भरमार है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह मुकाबला एकतरफा हो सकता है.


आज तक पुर्तगाल के हाथ नहीं लगी वर्ल्ड कप ट्रॉफी
पुर्तगाल की टीम अब तक एक बार भी वर्ल्ड कप फाइनल में नहीं पहुंच पाई है. उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1966 और 2006 में आया था. इन दोनों वर्ल्ड कप में पुर्तगाल की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी. वर्तमान में पुर्तगाल की टीम स्टार खिलाड़ियों से भरी पड़ी है. टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा संतुलन है. ऐसे में संभव है कि पुर्तगाल की टीम इस बार इतिहास रच दे.


पुर्तगाल की टीम को पिछले तीनों वर्ल्ड कप में राउंड ऑफ-16 से ही अलविदा लेनी पड़ी है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कोशिश होगी कि अपने आखिरी वर्ल्ड कप में वह पुर्तगाल को इस अवरोध से पार लेकर जाएं. 


इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें
क्रिस्टियानो रोनाल्डो निश्चित तौर पर सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र रहेंगे. लेकिन उनके अलावा भी पुर्तगाल टीम के कई खिलाड़ियों पर नजरें टिकी रहेंगी. जो फिलिक्स, ब्रुनो फर्नांडेज़, बर्नार्डो सिल्वा फॉरवर्ड लाइन में धमाका कर सकते हैं. डिफेंस में भी पुर्तगाल के पास जो कांसेलो और रुबेन डियाज़ जैसे दिग्गज डिफेंडर हैं. उधर, घाना की टीम में एंड्र्यू एई और मोहम्मद कुडुस पर खास नजरें रहेंगी.


कब और कहां देखें मुकाबला
यह मुकाबला स्टेडियम 974 में खेला जाएगा. रात 9.30 बजे किक ऑफ होगा. यह मुकाबला स्पोर्ट्स18 1 और स्पोर्ट्स18 1HD चैनल पर लाइव टेलीकास्ट होगा. जियो सिनेमा एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.


यह भी पढ़ें...


FIFA World Cup 2022: डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस की धमाकेदार शुरुआत, ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से रौंदा