Portugal vs Ghana: दूसरे हाफ में रोमांच की हदें पार, आखिरी 25 मिनट में हुए 5 गोल; पुर्तगाल ने 3-2 से जीता मुकाबला
FIFA WC 2022: पुर्तगाल और घाना की टीम ग्रुप-एच में है. इस ग्रुप में उरुग्वे और कोरिया रिपब्लिक जैसी टीमें भी हैं.
![Portugal vs Ghana: दूसरे हाफ में रोमांच की हदें पार, आखिरी 25 मिनट में हुए 5 गोल; पुर्तगाल ने 3-2 से जीता मुकाबला FIFA World Cup 2022 Portugal beat Ghana in a thriller match Cristiano Ronaldo POR vs GHA Portugal vs Ghana: दूसरे हाफ में रोमांच की हदें पार, आखिरी 25 मिनट में हुए 5 गोल; पुर्तगाल ने 3-2 से जीता मुकाबला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/25/2e4b3fb0274ff49aee497ec6718da4251669344938519300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Portugal vs Ghana: क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) समेत एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ियों से सजी पुर्तगाल (Portugal) की टीम ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) का अपना पहला मुकाबला रोमांचक अंदाज में जीता. पुर्तगाल ने घाना (Ghana) को 3-2 से शिकस्त दी. पहला हाफ गोल रहित रहने के बाद दूसरे हाफ के आखिरी 25 मिनट में दनादन 5 गोल आए. यहां घाना के प्लेयर्स ने आखिरी पलों तक पुर्तगाल को जबरदस्त टक्कर दी.
पहले हाफ में पुर्तगाल की टीम घाना पर हावी तो रही लेकिन उसके फॉरवर्ड प्लेयर घाना की रक्षा पंक्ति का तोड़ नहीं खोज पाए. दूसरे हाफ के शुरुआती 20 मिनट में भी यही कहानी चलती रही. लेकिन तभी घाना के डिफेंडर ने पेनल्टी बॉक्स के अंदर फाउल किया और पुर्तगाल को पेनल्टी किक मिल गई. यहां क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गोल कर पुर्तगाल को मैच में आगे कर दिया.
रोनाल्डो का गोल और घाना का कमबैक
रोनाल्डो के गोल को महज 8 ही मिनट बीते थे कि घाना के कप्तान आंद्रे एई ने 73वें मिनट में गोल दागकर मैच को बराबरी पर ला दिया. यहां घाना के खिलाड़ियों का जोश देखने लायक था. स्टेडियम में भी घाना के सपोर्टर झूम रहे थे. इसी बीच 78वें मिनट में पुर्तगाल के स्ट्राइकर जो फिलिक्स ने लाजवाब गोल किया और अपनी टीम को फिर से आगे कर दिया. ठीक 2 मिनट बाद पुर्तगाल के सब्स्टिट्यूट प्लेयर राफेल लियो ने भी गोल कर लीड 3-1 कर दी.
आखिरी पलों का रोमांच
यहां पुर्तगाल की जीत लगभग तय नजर आ रही थी. घाना के खेमे में भी निराशा छलकने लगी थी. लेकिन 89वें मिनट में फिर रोमांच आ गया. ओस्मान बुकारी ने गोल कर घाना को मैच में फिर से लड़ने की हिम्मद दी. इसके बाद इंजरी टाइम के लिए 9 मिनट में घाना ने जोरदार कोशिशें की. लेकिन कामयाब नहीं हो सके.
यहां आखिरी मिनट में एक दिलचस्प नजारा भी देखने को मिला. पुर्तगाल के गोलकीपर जब फुटबॉल को अपने सामने रखकर किक लगाने ही वाले थे, तब अचानाक घाना के फॉरवर्ड प्लेयर उनके पीछे से आए और बॉल पर शॉट जमाने की कोशिश की, यहां उनका पैर फिसला और वह चूक गए. अगर आखिरी पलों में घाना के फॉरवर्ड प्लेयर की चालाकी कामयाब हो जाती तो पुर्तगाल को ड्रॉ से संतोष करना पड़ता.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)