FIFA World Cup 2022: ब्राजील से लेकर इंग्लैंड तक, सट्टा बाजार में ये 5 टीमें हैं वर्ल्ड चैंपियन बनने की दावेदार
FIFA WC 2022: इस बार कतर में फुटबॉल वर्ल्ड कप आयोजित हो रहा है. यह आयोजन 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक चलेगा.
FIFA WC 2022 Bookmakers Predictions: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का आगाज 20 नवंबर से हो रहा है. हमेशा की तरह इसमें 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें से किसी एक के सिर वर्ल्ड चैंपियन का ताज सजेगा. 18 दिसंबर को फुटबॉल जगत को अपना नया चैंपियन मिलेगा. फिलहाल नया चैंपियन मिलने में तो एक महीने से ज्यादा का वक्त है लेकिन सट्टा बाजार में अभी से विजेता तय होने लगे हैं. यहां 5 टीमों के चैंपियन बनने के आसार जताए जा रहे हैं.
1. ब्राजील: ऑडशेकर्स के मुताबिक, पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ब्राजील के इस बार भी विश्व विजेता बनने के पूरे-पूरे आसार हैं. सट्टा बाजार में इस टीम को 41/10 ऑड्स दिए जा रहे हैं. इस टीम में नेमार, रिकार्लिसन, गेब्रियल जैसे स्टार फॉरवर्ड तो है ही, इसके साथ ही गोलकीपिंग में भी एलिसन बेकर और एडरसन जैसे दो बड़े नाम है.
2. अर्जेंटीना: सट्टा बाजार में इस टीम को 13/2 ऑड्स दिए जा रहे हैं. दो बार की वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना की सबसे बड़ी उम्मीद लियोनल मेसी हैं. यह उनका संभवतः आखिरी वर्ल्ड कप है, ऐसे में वह अपनी टीम को चैंपियन बनाने के लिए पूरी ताकत झोंकते नजर आएंगे. हालांकि इस बार वर्ल्ड कप में डी मारिया और डिबेला जैसे स्टार खिलाड़ी चोटों के चलते अर्जेंटीना की स्क्वाड का हिस्सा नहीं होंगे.
3. फ्रांस: डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस इस बार भी फेवरेट की लिस्ट में शामिल है. एमबापे और बेंजेमा से टीम को सबसे ज्यादा उम्मीद है. इस बार टीम में पाल पोग्बा, एनगोलो कांटे जैसे खिलाड़ी गैर मौजूद रहेंगे, इसके बावजूद सट्टा बाजार में इस टीम को 7/1 ऑड्स दिए जा रहे हैं.
4. इंग्लैंड: हमेशा की तरह इस बार भी इंग्लैंड में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है. यूरो 2020 में रनर-अप रहने वाली इंग्लिश टीम सट्टा बाजार में चैंपियन बनने की चौथी दावेदार है. इस टीम को 44/5 ऑड्स दिए जा रहे हैं. मैनेजर गारेथ साउथगेट की गाइडेंस में इंग्लिश फुटबॉल टीम पिछले कुछ सालों से लाजवाब खेल का प्रदर्शन कर रही है.
5. स्पेन: एक वक्त अपनी टिकी-टाका शैली से दुनियाभर की टीमों को परेशान रखने वाली स्पेन टीम सट्टा बाजार में वर्ल्ड कप जीतने की दावेदारी में पांचवे नंबर पर है. इस टीम को 9/1 ऑड दिए गए हैं. 2010 की वर्ल्ड चैंपियन और 2008 व 2012 में यूरो चैंपियन रहने वाली यह टीम इस बार कोच लुईस एनरिके के गाइडेंस में वर्ल्ड कप में उतर रही है.
यह भी पढ़ें...