Lionel Messi Injury: क्या फ्रांस के खिलाफ फाइनल मैच में नहीं खेलेंगे लियोनन मेसी? सामने आया अपडेट
Lionel Messi: फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच लियोनन मेसी के इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच होगा. शुक्रवार को लियोनन मेसी ने अर्जेंटीना के ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया.
FIFA WC 2022 fINAL: फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खेला जाएगा, लेकिन किया खिताबी मुकाबले में लियोनन मेसी खेलेंगे? लियोनन मेसी के फाइनल मैच में नहीं खेलने की खबरें लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल, फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच लियोनन मेसी के इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच होगा. शुक्रवार को लियोनन मेसी ने अर्जेंटीना के ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया. बहरहाल, अर्जेंटीना के ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लेने के बाद लियोनन मेसी के चोटिल होने के कयास लगाए लगाए जा रहे हैं.
क्या फाइनल मैच में नहीं खेलेंगे लियोनन मेसी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लियोनन मेसी क्रोएशिया के खिलाफ सेमीफाइनल में चोटिल हो गए थे. हालांकि, फ्रांस के खिलाफ फाइनल मैच में खेलने पर संशय बना हुआ है. इससे पहले क्रोएशिया के खिलाफ मैच में मेसी मैदान से अजीबोगरीब ढंग से मैदान से गए थे. इस दौरान वह अपनी हैमस्ट्रिंग को पकड़ कर चल रहे थे. इसके बाद यह दिग्गज खिलाड़ी मैच के दौरान भी कई बार मेसी अपने पैर के कुछ हिस्से को दबाते देखा गया. उस वक्त लियोनन मेसी को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह शायद दर्द से परेशान हैं.
अर्जेंटीना की टीम ने क्या कहा?
हालांकि, लियोनन मेसी पर कोई ऑफिशियल बयान खबर लिखे जाने तक नहीं आया है. वहीं, इस बीच अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज ने कहा कि मेसी चोटिल नहीं है, हमने नीदरलैंड के खिलाफ 120 मिनट खेला, यह उनके लिए एक मुश्किल मैच था, लेकिन आप देख सकते हैं कि वह हर खेल को खत्म करना चाहते हैं. गौरतलब है कि अर्जेटीना की टीम मेसी के नेतृत्व में दूसरी बार फाइनल में पहुंची है, इससे पहले टीम 2014 के फाइनल में पहुंची थी. उस मैच में अर्जेंटीना को जर्मनी ने 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें-