Belgium Football Team: फुटबॉल की दुनिया में बेल्जियम (Belgium) एक बड़ा नाम है लेकिन अब तक इस देश के नाम एक भी वर्ल्ड कप ट्रॉफी (FIFA World Cup Trophy) नहीं है. पिछले वर्ल्ड कप में यह टीम नंबर-1 रैंकिंग के साथ उतरी थी लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में उसे फ्रांस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भी यह टीम बतौर वर्ल्ड नंबर-2 रैंकिंग के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.


बेल्जियम टीम लंबे समय से फीफा रैंकिंग में टॉप-10 में बनी हुई हैं. पिछले डेढ़ दशक में इस टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हुए हैं, जो दुनियाभर के टॉप फुटबॉल क्लब के साथ खेलते हैं. फिलहाल इस टीम में एडन हजार्ड, केविन डी ब्रुईने, रोमेलू लुकाकु और थीबॉट कॉर्टियस जैसे कई दमदार खिलाड़ी हैं. बेल्जियम की वर्ल्ड कप स्क्वाड में 6 खिलाड़ी इंग्लिश प्रीमियर लीग के क्लबों से खेलते हैं. हर बार की तरह इस बार भी बेल्जियम वर्ल्ड कप जीतने की दावेदार है.


बेल्जियम अपने अभियान की शुरुआत 23 नवंबर को कनाडा के खिलाफ मैच के साथ करेगी. इसके बाद 27 नवंबर को यह टीम मोरोक्को से भिड़ेगी. वहीं, एक दिसंबर को बेल्जियम का मुकाबला दिग्गज क्रोएशिया की टीम से होगा. बता दें कि हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें अगले राउंड में पहुंचेगी. इस ग्रुप से बेल्जियम और क्रोएशिया के राउंड ऑफ-16 में पहुंचने की उम्मीद है.


बेल्जियम की स्क्वाड


गोलकीपर्स: थीबॉट कॉर्टियस, सिमोन मिंगलेट, कोएन कास्टिल.


डिफेंडर्स: जेन वर्टोंघेन, टॉबी एल्डरवाइल्ड, लिएंडर डेंडोंकर, वॉट फेस, आर्थर थिएट, जेनो डिबास्ट, यानिक करास्को, थॉमस म्यूनियर, टिमोथी कास्टेंग, थ्रोगन हजार्ड.


मिडफील्डर्स: केविन डी ब्रुइने, यॉरी टिलेमांस, अमाडाउ ओनाना, एक्सेल विटसाल, हेंस वानाकेन.


फॉरवर्ड्स: एडन हजार्ड, चार्ल्स डी केटेलेरी, लीन्ड्रो ट्रोसार्ड, ड्राइक मर्टेन्स, जैरेमी डोकू, रोमेलू लुकाकु, मिची बाट्श्यूयी.


यह भी पढ़ें...


FIFA World Cup 2022: ब्राजील ने स्क्वाड का किया एलान, डेनियल एल्व्स को मिली एंट्री, फर्मिनो और कोटिन्हो बाहर