FIFA World Cup 2022 Qatar: फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप एफ में आज बेल्जियम का मुकाबला मोरक्को से होगा. बेल्जियम अपना ओपनर मैच कनाडा के खिलाफ जीतने में सफल रहा था. हालांकि उस मैच में वह सिर्फ 1-0 से जीत दर्ज कर पाया था. मोरक्को के खिलाफ मैच में बेल्जियम की कड़ी परीक्षा होगी. क्योंकि पिछले मैच में टीम के प्रदर्शन से कोच खुश नहीं थे. उनका कहना था कि कनाडा भले गोल न कर पाया हो लेकिन उसका प्रदर्शन हमारे खिलाफ बेहतर था. वहीं मोरक्को ने क्रोएशिया के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ खेला था. बेल्जियम ग्रुप एफ में टॉप पर है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे शुरू होगा. 


इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर


बेल्जियम की टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो अकेले मैच पलटने के माद्दा रखते हैं. लेकिन पिछले मैच में स्टार मिडफील्डर केविन डि ब्रुइन का प्रदर्शन कनाडा के खिलाफ अच्छा नहीं रहा था. इस मुकाबले में वह पुरानी लय हासिल करना चाहेंगे. बेल्जियम के जिन खिलाड़ियों पर नजर होगी उनमें  केविन डि ब्रुइन, ईडन हजार्ड, यानिक कैरास्को, एक्सल विटसेल, थिबॉट कौरटोइस शामिल हैं. इसके अलावा मोरक्को के टॉप खिलाड़ी अचरफ हकीमी, हाकिम जिच, नूस्सैर मजरोई, सोफियान बाउफल शामिल हैं जो मैच में धमाल मचा सकते हैं. बेल्जियम के लिए थोड़ा परेशान करने वाली खबर है. उसके स्टार खिलाड़ी रोमेलू लूकाकू मैदान पर नहीं उतरेंगे. 


हेड टू हेड


बेल्जियम और मोरक्को के बीच हमेशा कांटे का मुकाबला देखने को मिला है. वो बात अलग है कि दोनों देशों के बीच खेले गए ओवर ऑल मैचों बेल्जियम की टीम भारी पड़ी है. अब तक दोनो टीमों के बीच 3 तीन मैच खेले गए हैं. इनमें बेल्जियम ने 2 और मोरक्को ने एक मैच जीता है. दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला साल 2008 में खेला गया था. तब मोरक्को ने बेल्जियम को 4-1 से पीटा था. आज के मुकाबले में भी दोनो टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. 


यह भी पढ़ें:


Argentina vs Mexico: 'करो या मरो' के मुकाबले में अर्जेंटीना को जीत दिलाने के बाद क्या बोले लियोनल मेसी?


FIFA WC 2022: मेक्सिको के खिलाफ गोल कर मेसी ने रचा इतिहास, डिएगो मैराडोना की बराबरी की