Football World Cup 2022: कतर में 20 नवंबर से शुरू हो रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) के लिए पिछली बार की रनर-अप रही क्रोएशिया (Croatia) ने अपनी स्क्वाड का एलान कर दिया है. इसमें वेटरन खिलाड़ी लुका मोड्रिच (Luka Modric) एक बार फिर जगह बनाने में सफल रहे हैं. यह उनका चौथा फुटबॉल वर्ल्ड कप होगा. लुका मोड्रिच के साथ इवान पेरीसिच और मातियो कोवेसिच जैसे सितारे भी क्रोएशिया की 26 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल हैं.
क्रोएशिया की टीम 24 नवंबर से अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी. इस दिन यह टीम मोरोक्को के खिलाफ मैदान संभालेगी. इसके बाद क्रोएशिया के अगले दो मैच 27 नवंबर को कनाडा और 1 दिसंबर को बेल्जियम से होंगे. ग्रुप-एफ में बेल्जियम ही क्रोएशिया के खिलाफ बड़ी चुनौती पेश कर सकती है.
फीफा वर्ल्ड कप में अब तक क्रोएशिया ने 23 मैच खेले हैं. इनमें उसे 11 में जीत, 8 में हार और 4 में ड्रा का सामना करना पड़ा है. रूस में साल 2018 में हुआ फीफा वर्ल्ड कप इस टीम के लिए अब तक का सबसे सफल वर्ल्ड कप रहा है. इस वर्ल्ड कप में यह टीम फाइनल तक पहुंची थी. हालांकि फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा था.
ऐसी है क्रोएशिया की स्क्वाड:
गोलकीपर्स: डोमिनिक लिवाकोविच (डानेमो जाग्रेब), इविका यूसिच (एनके ओसीजेक), इवो ग्रेबिच (एटलेटिको मैड्रिड)
डिफेंडर्स: डोमागोज विडा (एईके एथेंस), देजां लवरन (जेनिट सेंट पीटर्सबर्ग), बोर्ना बोरिसिच (रेंजर्स), जोसिप जुरानोविच (सेल्टिक), जोसोको ग्वारडियोल (आरबी लिपजिग), बोर्ना सोसा (स्टूटगार्ड), जोसिप स्टेनिसिच (बायर्न म्यूनिख), मार्टिन अर्लिक (सासूउलो), जोसिप सुतालो (डायनेमो जाग्रेब)
मिडफील्डर्स: लुका मोड्रिच (रियल मैड्रिड), मेटियो कोवेसिच (चेल्सी), मार्सेलो ब्रोजोविच (इंटर मिलान), मारियो पेसेलिच (एटलांटा), निकोला व्लेसिच (टोरिनो), लोवरो मेजर (स्टेड रिनेस), क्रिस्टीजन जाकिच (फ्रेंकफर्ट), लुका सुसिच (साल्जबर्ग)
फॉरवर्ड्स: इवान पेरिसिच (टोटेनहम हॉटस्पर), अंदरेज क्रेमेरिच (हॉफेनहेम), ब्रुनो पेत्कोविच (डायनेमो जाग्रेब), मिसलेव ऑरसिच (डायनेमो जाग्रेब), आंते बुदिमीर (ओसासुना), मार्को लिवाजा (हजदुक स्पलित)
यह भी पढ़ें...