England FIFA World Cup: फीफा वर्ल्ड कप के 92 साल के इतिहास में इंग्लैंड (England) अब तक केवल एक बार चैंपियन बन सकी है. 1966 में इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप जीता था. तब से लेकर अब तक 56 सालों में इंग्लैंड एक बार भी इस ट्रॉफी को जीतने के करीब नहीं पहुंची है. हालांकि पिछले वर्ल्ड कप में टीम ने सेमीफाइनल तक पहुंचकर कुछ उम्मीदें जगाई थीं लेकिन टीम फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही थी.
वर्ल्ड कप 2018 से लेकर अब तक इंग्लिश टीम ने शानदार परफॉर्मेंस दी है. पिछले साल हुए यूरो कप में भी इंग्लैंड की टीम फाइनल तक पहुंची थी लेकिन यहां उसे इटली के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. बहरहाल, इंग्लैंड के मैनेजर गैराथ साउथगेट के गाइडेंस में इस बार इंग्लैंड को वर्ल्ड कप फेवरेट माना जा रहा है. टीम में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है और इस टीम के पिछले कुछ सालों के प्रदर्शन में भी नियमितता रही है.
फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड की टीम ग्रुप-बी में रखी गई है. यहां उसके साथ ईरान, वेल्स और यूनाइटेड स्टेट्स की टीमें शामिल हैं. इंग्लिश टीम 21 नवंबर को ईरान से, 26 नवंबर को यूएसए से और 30 नवंबर को वेल्स से टक्कर लेगी. बता दें कि हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें अगले राउंड में प्रवेश करेगी.
ऐसी है इंग्लैंड की पूरी स्क्वाड
- गोलकीपर्स: जॉर्डन पिकफर्ड, निक पोप, आरोन रेमसडेल.
- डिफेंडर्स: हैरी मैग्वायर, लुक शॉ, एरिक डायर, जोन स्टोन्स, काइल वाकर, कीरेन ट्रिपियर, कोनोर कोडी, बेन वाइट, ट्रेंट अलेक्जेंडर अर्नाल्ड.
- मिडफील्डर्स: जुड बेलिंघम, मेसन माउंट, कोनोर गलाघेर, डिक्लेन राइस, जोर्डन हेंडरसन, केल्विन फिलिप्स.
- फॉरवर्ड्स: जेम्स मेडिसन, फिल फोडेन, जैक ग्रीलिश, हैरी केन, बुकायो साका, रहीम स्टर्लिंग, कालुम विलसन, मार्कस रशफोर्ड.
यह भी पढ़ें...