FIFA France Squad: फ्रांस फुटबॉल टीम के मैनजर डिडियर डेसचैम्प ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के लिए अपनी स्क्वाड का एलान कर दिया है. डेसचैम्प ने 26 की जगह 25 सदस्यीय स्क्वाड चुनी है. यहां एनगोलो कांटे और पाल पोग्बा जैसे दिग्गज खिलाड़ी चोटिल होने के चलते टीम में जगह नहीं बना पाए हैं. वहीं फारवर्ड प्लेयर ओलिवियर जिरुड को एक बार फिर टीम में मौका मिला है.


फ्रांस की टीम ग्रुप-डी में ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क और ट्यूनीशिया के साथ है. फ्रेंच टीम 22 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के साथ अपना वर्ल्ड कप अभियान शुरू करेगी. इसके बाद वह 26 नवंबर को उसका सामना डेनमार्क से होगा. 30 नवंबर को फ्रेंच टीम ट्यूनिशिया के खिलाफ मैदान संभालेगी. बता दें कि हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें राउंड ऑफ 16 में जगह बनाएगी. फ्रांस के लिए यह काम मुश्किल नजर नहीं आ रहा है.


फ्रांस की टीम अब तक दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है. पहली बार 1998 में फ्रांस ने वर्ल्ड कप जीता था. इसके बाद 2018 में भी वह चैंपियन बनी थी. वर्तमान में फ्रांस की टीम फीफा रैंकिंग में चौथे स्थान पर है. टीम में करीम बेंजेमा, कीलियन एमबापे और एंटोनियो ग्रीजमन जैसे दमदार फॉरवर्ड खिलाड़ी हैं. डिफेंस में भी फ्रांस के पास पेवर्ड और वराने जैसे स्टार खिलाड़ी हैं. यह टीम इस बार भी वर्ल्ड कप फेवरेट मानी जा रही है.


फ्रांस की स्क्वाड:



  • गोलकीपर्स: अलफोंसे एरिलो, ह्यूगो लॉरिस, स्टीव मनडाडा

  • डिफेंडर्स: लुकास हर्नांडेज़, थियो हर्नांडेज, प्रीसनल किम्पेम्बे, इब्राहिमा कोनाटे, जूल्स कोन्डे, बेंजामिन पेवर्ड, विलियम सालिबा, डायोत उपामेकानो, राफेल वराने

  • मिडफील्डर्स: डुराडो केमाविंगा, युसूफ फोफाना, मेटियो गुंदौजी, एड्रियन रेबियट, ऑरेलिन, चॉउमेनी, जोर्डन वरटॉट

  • फॉरवर्ड्स: करीम बेंजेमा, किंग्स्ली कोमेन, उस्माने डेम्बले, ओलिविर जीरुड, एंटोनी ग्रीजमन, कीलियन एमबापे, क्रिस्टोफर कुंकु


यह भी पढ़ें...


FIFA World Cup 2022: ब्राजील ने स्क्वाड का किया एलान, डेनियल एल्व्स को मिली एंट्री, फर्मिनो और कोटिन्हो बाहर